10 सितंबर को कुरूद में मनाया जायेगा ओबीसी दिवस
ओ.बी.सी. (अन्य पिछड़ा वर्ग) संयोजन समिति छत्तीसगढ़ के संस्थापक अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ओबीसी अधिकार आंदोलन के प्रथम शहीद चूल्हाई राम साहू की शहादत की याद में आजादी के महज 25 दिन बाद 10 सितंबर 1947 को सामाजिक न्याय की स्थापना हेतु अर्थात ओ.बी.सी. (अन्य पिछड़ा वर्ग) को भी समान हिस्सेदारी और सामाजिक सुरक्षा (ओबीसी सुरक्षा अधिनियम) दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से प्रोत्साहित होकर स्थापित अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के तत्वाधान में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी त्यागमूर्ति राम लखन चंदापुरी ने आजादी की दूसरी संघर्ष-ओबीसी जन-जागरण महाअभियान ” का शंखनाद किया था , जिसे ओबीसी दिवस के रूप मे मनाया जाता है, ओ.बी.सी.संयोजन समिति छत्तीसगढ़ के द्वारा विगत तीन वर्षों से पूरे प्रदेश में ओबीसी दिवस मनाया जाता रहा है.इस वर्ष भी 10 सितंबर 2023 दिन रविवार को सुबह 10 बजे से ऑडिटोरियम भवन डिपो रोड कुरूद ज़िला धमतरी में धूमधाम से राज्य स्तरीय ओबीसी दिवस मनाई जा रही है, इस अवसर पर भारतव्यापी पिछड़ा वर्ग आंदोलन के सूत्रधार त्याग मूर्ति रामलखन चंदापुरी जी का मूर्ति का अनावरण भी किया जा रहा है.