अचानक हुई बारिश से बदला मौसम का मिजाज
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। अचानक हुई बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया। गर्मी के बीच हल्की ठंड का लोगो को अहसास हो रहा है। मंगलवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे तेज़ हवाओं के साथ झमाझम बरसात ने लोगो को हैरान कर दिया। वही मंगल बाजार करने आए सब्जी वाले ग्रामीण और फुटकर व्यापारी भी परेशान हुए। कुरूद में बीते 2 दिनों से आसमान में बादल छाए हुए है। वहीं मंगलवार की शाम कुरूद में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। कई जगहों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ और भारी बरसात भी दर्ज की गई। इससे लोगों को बढ़ते गर्मी से राहत मिली है। बदलते मौसम और अचानक हुई बरसात को लेकर बीएमओ डॉक्टर यूएस नवरतन ने बताया कि ऐसे मौसम में तबियत बिगड़ती है और ज्यादातर वायरल फीवर, सर्दी, खासी की परेशानी आती हैं। इसलिए त्वरित उपचार करवाने के साथ साथ हवा पानी से बचे,खाली पेट ना रहे। जमकर पानी पिए और ताजा खाना, तरल पेय जैसे दाल, जूस आदि का नियमित सेवन करें।