संस्कार, संस्कृति और जीवन जीने की कला भी हमारे लिए एक चुनौती है – लक्ष्मीकांता हेमंत साहू
हसदा स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव व सांयकल वितरण समारोह का आयोजन
कुरुद । शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल हसदा में शाला प्रवेश उत्सव व सांयकल वितरण समारोह में अतिथि के रुप में लक्ष्मीकांता हेमंत साहू, कुसूमलता तोषण साहू जिप. सदस्य, सरपंच जगदीश साहू , शाला समिति अध्यक्ष संतोष साहू व प्रिंसिपल श्री कंवर उपस्थित रहे। छात्र छात्राओं को संबोधित करते लक्ष्मीकांता साहू ने कहा प्राथमिक शिक्षा की शुरुवात से हमे चुनौती मिलना प्रारंभ हो जाता है, कैसे शिक्षा के क्षेत्र में हम अपना सर्वश्रेष्ठ परिणाम दे। साथ ही संस्कार, संस्कृति और जीवन जीने की कला भी हमारे लिए एक चुनौती ही है जिसे पाठशाला में हमे सिखाया जाता है ये भी शिक्षा के साथ हमारे व्यक्तित्व प्रबंधन की महत्त्वपूर्ण कड़ी है । माता पिता हमारे प्रथम गुरु है उनका एक ही सपना होता की हमारे बच्चे पड़ा लिखकर संस्कारवान योग्य बनकर अपने पैरो में खड़ा हो जाए। और जो गरीब माता पिता है वे भी आज अपनी कड़ी मेहनत से अपने बच्चो को पढ़ा लिखा रहे है । निशुल्क सरस्वती सांयकाल वितरण छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जो की प्रसंशनीय है। इस अवसर पर श्रीमती शारदा साहू जनपद अध्यक्ष कुरूद, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष गण भरत नाहर, हेमंत साहू ,तपन चंद्राकर नगर पंचायत कुरूद, गिरीश साहू जनपद सभापति, चंद्रहास साहू अध्यक्ष जिला किसान कांग्रेस ,उपसरपंच टेकलाल साहू, आदि उपस्थित रहे।