करोड़ों जन्मों के पुण्य एक साथ उदय होने पर भागवत कथा प्राप्त होती है -पंकज शास्त्री
आज रात्रि 8:30 से श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन
धमतरी। पुरुषोत्तम मास के पावन अवसर पर दोशी परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के द्वितीय दिवस व्रजधाम से पधारे परम गो भक्त यमुना पुत्र पंकज शास्त्री महाराज ने अपने प्रवचन में भक्तजनों को बताया कि, जब करोड़ों जन्मों के पुण्य एक साथ उदय होते हैं तब मानव को श्रीमद् भागवत कथा की प्राप्ति होती है और मानव का जीवन धन्य हो जाता है कथा की प्राप्ति के बाद कथा श्रवण करना और उसका मनन करना अति आवश्यक है।
धुंधकारी के चरित्र में महाराज श्री ने बताया कि ,जो लोग कथा श्रवण के बाद उसका मनन करते हैं उनको कथा का पूर्ण फल प्राप्त होता है। और भक्ति में जीवन का सबसे बड़ा आधार समर्पण है, जब हम प्रभु के चरणों में अपने जीवन को समर्पित करते हैं तभी, हमें भगवत प्राप्ति होती है और मानव जीवन का मुख्य लक्ष्य है भगवत प्राप्ति।
कथा के तीसरे दिन नरसिंह अवतार की कथा का वर्णन किया जाएगा। दोशी परिवार ने समस्त धमतरी वासियों को कथा में 3:30 बजे, राधा कृष्ण भवन, महालक्ष्मी ग्रीन्स विवेकानंद नगर में आमंत्रित किया है। आज रात्रि 8:30 से कथा स्थल पर ,श्री श्याम भजन संध्या आयोजित की गई है। भजनों की प्रस्तुति श्री श्याम परिवार धमतरी के द्वारा श्री राधाकृष्ण भवन महालक्ष्मी ग्रीन में दी जावेगी। उक्त कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील बिपिन, अरविंद दोशी परिवार ने की है।