Uncategorized
आदिवासियों को सुरक्षा देने में नाकाम मणिपुर सरकार को तत्काल बर्खास्त करें – आर एन ध्रुव
धमतरी। मणिपुर में लगातार आदिवासियों के साथ अमानवीय कृत्य, हत्याएं हो रही है। मणिपुर की कुकी झ्रजोमी आदिवासी समुदाय के दो महिलाओं को पुरुषों की भीड़ द्वारा नग्न घुमाए जाने और उनके साथ यौन उत्पीडऩ किए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। आजाद देश में इस तरह की घटनाएं समाज को शर्मसार करती हैं । यह दर्शाता है कि राज्य सरकार आदिवासियों को सुरक्षा प्रदान करने में नाकाम रही है। गोंडवाना गोंड महासभा के राष्ट्रीय सचिव अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के प्रदेश अध्यक्ष आर एन ध्रुव ने महामहिम राज्यपाल से तुरंत संज्ञान लेकर राज्य सरकार को बर्खास्त करने और इस घटना को अंजाम देने वाले दोषियों को तत्काल कड़ी से कड़ी फांसी की सजा दिलाई जाने की मांग की हैं।