मोदी की गारंटी पर देश को विश्वास है,उनके नेतृत्व में विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है देश – जय हिंदूजा
2014 के पहले का भारत और आज का नया भारत जनता देख रही है,यह विकसित भारत की यात्रा है
धमतरी -: इस वर्ष देश के मुख्य चुनाव समपन्न होने हैं जहाँ देश की सरकार का चयन जनता द्वारा किया जाएगा,मोदी की गारंटी को जनता का विश्वास बताते हुए भाजपा युवा नेता जय हिंदूजा ने कहा मोदी की गारंटी का मतलब विकसित भारत का निर्माण,देश के हर नागरिक का सम्मान,देश के सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहरों का जीर्णोद्धार है,मोदी की गारंटी पर जनता को विश्वास है,देश की जनता यह जानती है कि नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वो करते हैं,2014 तक देश में 74 हवाई अड्डे थे आज 150 हवाई अड्डे हैं,2014 में देश में 384 मेडिकल कॉलेज थे आज 700 से अधिक मेडिकल कॉलेज हैं,2014 में 7 ऐम्स थे आज 22 ऐम्स हैं,2014 तक रेल पुराने ढंग से चल रही थी आज देश के पास 40 से अधिक वंदेभारत ट्रेन है,2014 से पहले लड़खड़ाती चरमराती अर्थव्यवस्था थे आज देश की पांचवी अर्थव्यवस्था हैं,पहले सिर्फ घोटाले ही घोटाले सुनने को मिलते थे,आज ईमानदार सरकार के चर्चे सुनने को मिलते हैं,आज चंद्रयान जैसे मिशन सफल हो रहे हैं,G20 जैसे आयोजन का भारत नेतृत्व कर रहा है,अंतरराष्ट्रीय सोलर गठबंधन हो रहे हैं,आज योग से लेकर आयुर्वेद का डंका विश्व में बीज रहा है,यही फर्क है 2014 का भारत क्या था और आज का नया भारत युवाओं का भारत है,आज देशवासी इस नए भारत और विकास की ओर अग्रसर इस रेल की सवारी करना चाहता है जहाँ से भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने की ओर अग्रसर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सब बढ़ रहे हैं,2024 में तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है इसका इंतजार हर भारतवासी को है,प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने विकास की एक लंबी गाथा लिखी है,मोदी की ही गारंटी के तहत आज हमारी छत्तीसगढ़ की माताओं को महतारी वंदन के तहत हर माह रु 1000 का आर्थिक सहयोग मिल रहा जिससे वो सशक्त हो रही हैं,मोदी कि गारंटी के चलते ही हमारे किसानों से एक मुश्त धान खरीदी कर उन्हें उनके हक का पैसा एक बार में अदा किया जा रहा है,मोदी कि गारंटी के चलते ही किसानों का दो साल के बोनस की राशि सरकार बनते ही उनके खाते में हस्तांतरित किये गए,जनता ने मोदी की गारंटी पर हमेशा विश्वास कीया है और मोदी जी उनके विश्वास पर खरा उतर हैं,इस बार भी देश में ऐतेहासिक मतों के साथ भाजपा की सरकार फिर से बनने जा रही है।