Uncategorized
नूतन इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट
धमतरी। आदर्श शिक्षण समिति द्वारा संचालित नूतन इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल धमतरी मे नर्सरी से कक्षा ग्यारहवी तक का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें नर्सरी से कक्षा आठवीं तक का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। कक्षा नवमी में प्रथम आलिशा सेन (84.6 प्रतिशत) द्वितीय पलक वाधवानी (78.8 प्रतिशत) व कक्षा ग्यारहवी मे प्रथम फाल्गुनी शिंदे(87.2 प्रतिशत) द्वितीय सेजल यादव (84.6 प्रतिशत) रही। आदशर्् शिक्षण समिति के सभी सदस्य व शाला की प्राचार्या श्रीमती नम्रता पाठक एवं शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे बधाई व शुभकामनाएं दी।