निगम बजट में पूर्व में प्रस्तावित कई कार्यो को नहीं मिल पाई स्वीकृति, अब नये बजट की तैयारी
आगामी नये बजट में शामिल हो सकते है विकास के पुराने प्रोजेक्ट एक और साल बीता लेकिन नहीं मिल पाई स्वीकृति
हाईटेक बस स्टैण्ड, गोलबाजार पुनर्विकास, मल्टीलेवल पार्किंग, गोकुल नगर, तालाबों का सौन्दर्यीकरण, स्टार्म वाटर ड्रेन जैसे कई कार्य के लिए सालों से नहीं मिला है फंड
धमतरी । जल्द ही लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ चुनावी आचार संहिता लागु हो जाएगी। इसके पूर्व नगर निगम का बजट प्रस्तुत होना है। ऐसे में बजट को लेकर लोगों में चर्चाएं हो रही है कि हर बार निगम द्वारा बजट प्रस्तत किया जाता है और इसमें कई विकास के बड़े प्रोजेक्ट रिपीट होते है। सालों से इन विकास कार्यो को शासन से स्वीकृति नहीं मिल पाई है। साल दर साल बजट में इन कार्यो की राशि बढ़ाकर पुन: शामिल किया जाता है। चाहे भाजपा हो या कांग्रेस शासन फंड की कमी विकास में रोड़ा बनती रही है। हालांकि अभी तक बजट की तिथि घोषित नहीं हुई है ऐसे में इस बार बजट बैठक होने को लेकर संशय की स्थिति बन रही है।
बता दे कि बीते सालों में निगम द्वारा प्रस्तुत अधिकांश बजट में कई कार्य रिपीट हुए है। इनमें हाईटेक बस स्टैण्ड शामिल है। जिसके लिए सत्र 2022-23 के अनुमानित बजट में 6.35 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया था। हाईटेक बस स्टैण्ड के लिए नये जगह का चिन्हांकन भी पूर्व में किया जा चुका है। बाउजूद इसके स्वीकृति नहीं मिल पाई। इसी प्राकर गोल बाजार का विकास व पुननिर्माण के लिए 14 करोड़ 70 लाख का प्रावधान किया गया था। गोल बाजार शहर के मध्य स्थित सबसे व्यस्त बाजार है। यह शहर की पहचान है दशकों पुरानी है पूर्व में इसे जर्जर घोषित भी किया जा चुका है। बजट में बार-बार शामिल होता रहा है लेकिन स्वीकृति अब तक नही मिल पाई है। नागरिक सहकारी बैंक के पीछे मल्टी लेवल पार्किंग सहव्यवसायिक परिसर के निर्माण हेतु 10 करोड़ 4 लाख का प्रावधान किया गया था। पूर्व में कई बार इस कार्य का प्रावधान बजट में किया गया था। लेकिन स्वीकृति का अभी तक इंतजार है। यदि इस कार्य को स्वीकृति मिल जाती है तो पार्किंग की समस्या कुछ हद तक कम होगी। साथ ही व्यवसायिक परिसर से निगम की आय बढ़ेगी। गोकुलनगर सालों से फाईलों तक ही सीमित है। इसके लिए 2022-23 के अनुमानित बजट में 1 करोड़ 14 लाख रुपये का प्रावधान किया गया था। इसके लिए प्रयास हुए टेंडर भी जारी हुआ लेकिन सहमति नही बन पाने के कारण काम फिर अटक गया। इसी प्रकार स्टार्म वाटर ड्रेन उद्यानों का संधारण, वाटर वेस्ट मैनेजमेंट स्वीमिंग पुल निर्माण, शहरी सौन्द्रर्यता, विद्युतीकरण जैसे कई कार्य बजट में शामिल रहे। ज्यादातर शामिल कार्यो को स्वीकृति नही मिल पाई। ऐसे में उक्त कार्यो को पुन: नये बजट में शामिल किया जा सकता है। ताकि एक और प्रयास स्वीकृति हेतु हो सकें।
बजट बैठक की तिथि का इंतजार
हर साल 31 मार्च तक सामान्य सभी की बैठक बुलाकर बजट प्रस्तुत करना होता है। लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव के कारण मार्च माह में कभी भी आचार संहिता लागु हो सकता है। इससे पहले बैठक बुलाना होगा। लेकिन अभी तक बैठक की तिथि तय नहीं हो पाई है। तिथि तय होने के बाद कुछ दिन पार्षदों को समय देना होता है। लेकिन जिस प्रकार से देरी हो रही है उससे लोगों में कई तरह की चर्चाएं हो रही है।