देवांगन समाज की पहल, बहू को बेटी बनाकर किया विदा
धमतरी। देवांगन समाज द्वारा सोरिद वार्ड में विधवा पुनर्विवाह का आयोजन हुआ। यहां पिता ने अपने पुत्र के देहांत होने के बाद उचित रिश्ता आने पर अपनी बहू को बेटी की तरह विदा किया और उसके सुखमय जीवन की कामना की। देवांगन समाज की ओर से आयोजित विवाह की काफी सराहना हो रही है। सोरिद वार्ड निवासी कुशल देवांगन के पुत्र स्व कुलेश्वर देवांगन का सन 2015 में विवाह हुआ था। विवाह के पांच साल बाद छह अगस्त 2020 को आकस्मिक मृत्यु हो गई। मृत्यु होने के बाद परिवार के परिवारजनों के समक्ष बहू के भविष्य को लेकर चिंता सताने लगी। तब से परिवारजनों ने ठान लिया था कि भी अपनी बहू को बेटी की तरह विदा करेंगे। रिश्ते ढूंढने का क्रम शुरू हुआ। अंतत: बहू माधवी देवांगन के लिए उचित रिश्ता आया और विवाह की तिथि तय हुई। 1 मई को ग्राम भैंसमुंडी मगरलोड निवासी वागेश कुमार देवांगन के साथ माधवी देवांगन का पुन: विवाह हुआ। पेशे से शिक्षक वागेश देवांगन विधुर हैं। उनकी शादी सन 2009 हुई थी। उनकी पत्नी का निधन 2023 में हुआ। विवाह के बाद स्वजनों ने वागेश और माधवी देवांगन को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में वर वधु पक्ष की ओर से काफी संख्या में परिवार के सदस्य पहुंचे। समाज अध्यक्ष गौरीशंकर देवांगन बताया कि समाज द्वारा समय-समय पर इस तरह के रचनात्मक कार्य किए जाते हैं। समाज द्वारा इस तरह के कार्यों से समाज को एक नई दिशा मिलती है। कार्यक्रम में पहुंचे समाज के वरिष्ठ एवं नगर निगम धमतरी के महापौर विजय देवांगन ने कहा कि देवांगन समाज की ओर से समाज को एक नई दिशा देने का प्रयास किया जा रहा है। बदलते समय के साथ पुनर्विवाह जैसी परंपराओं का निर्माण किया जाना आवश्यक है। इससे अन्य समाज में भी बेहतर संदेश जाता है। माधवी देवांगन के ससुर कुशल देवांगन, राजेश देवांगन, रीना देवांगन, नंदकुमार देवांगन, वेदबाला देवांगन, राकेश देवांगन प्रीति देवांगन मौजूद थे। इसी तरह से माधवी देवांगन के पिता यदु राम देवांगन, माता उषा बाई देवांगन, भाई हेमनारायण देवांगन, बहन सोनिया देवांगन, निशा देवांगन सहित रजनीकांत देवांगन, सुनील देवांगन, राम अवतार देवांगन, राजकुमार देवांगन, वेदमाला देवांगन, रीता देवांगन, प्रीति देवांगन, सुनीता देवांगन, अमित देवांगन, महेश देवांगन, गौरी शंकर देवांगन, संतोष देवांगन, रंजीत देवांगन, ईश्वर देवांगन, राकेश देवांगन, टीकम देवांगन, जयलाल देवांगन, मोहित देवांगन, डा वेदप्रकाश देवांगन, सोमेश मेश्राम, अशोक देवांगन, रामनाथ यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।