Uncategorized
नाली निर्माण में लगे मजदूरो पर पलटी अनियंत्रित ट्रक, एक की मौत
धमतरी-रायपुर मार्ग पर ग्राम देमार के पास हुआ हादसा
धमतरी। आज सुबह एक और सड़क दुर्घटना घटी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार धमतरी-रायपुर मार्ग पर ग्राम देमार के पास आज सुबह लगभग 9-10 बजे नाली निर्माण कार्य में कई मजदूर लगे हुए थे। इसी दौरान रायपुर की ओर से आ रही है तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर निर्माण कार्य में लगे मजदूरो पर पलट गई जिससे एक व्यक्ति जिसका मोहम्मद शुभान बताया जा रहा है, की मौत हो गई। वहीं कुछ कुछ मजदूर घायल हो गये है। घटना के पश्चात आसपास के लोगो की मदद् से पलटे शव को सीधा कर मजदूरो को अलग करने का प्रयास किया गया।
दुर्घटना के पश्चात मृत व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है।