परीक्षा परिणाम से पूर्व उत्पन्न तनाव को दूर करने मोंगरागहन स्कूल में डीएसपी यातायात मणीशंकर चन्द्रा ने पालकों से किया संवाद
बच्चों के साथ मित्र की तरह व्यवहार करते हुए करते रहे निरंतर संवाद-डीएसपी चंद्रा
आगामी बोर्ड परीक्षा के परीक्षा परिणाम के दौरान छात्र-छात्राओं में उत्पन्न होने वाले तनाव के निराकरण हेतु उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा द्वारा जिला के सुदूर क्षेत्र ग्राम मोंगरागहन के शा० उच्च० मा० विद्यालय में पहुंचकर विद्यालय में शिक्षक पालक मीटिंग के दौरान चर्चा करते हुए बताया कि अभी कक्षा 10 वी एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित होने वाला है, इस दौरान अध्ययनरत छात्र-छात्राएँ अपने परीक्षा परिणाम को लेकर मानसिक अवसाद से ग्रस्त रहते है. इस दौरान पालकों के कर्तव्यों को अवगत कराते हुए बताया गया कि वे अपने बच्चों के साथ मित्र की तरह व्यवहार करते हुए निरंतर संवाद करते रहें, उन्हें अकेला न छोड़े, मनोबल बढ़ाने, रूचि अनुरूप मनोरंजन कराने आदि के बारे में जानकारी देकर कई ऐसे सफल व्यक्ति का उदाहरण देते हुए बताया कि जिन्होने कक्षा 10 वी एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा में कम अंक अर्जित करके भी अपने मनोनुरूप मुकाम हासिल कर सफलता प्राप्त किये है। पालकों को समझाया गया कि बोर्ड के अंक देखकर अपने बच्चों का आकलन न करें, किसी अन्य बच्चों के साथ तुलना न करें।