रैली निकालकर भाजपा कांग्रेस के तीनों विधानसभाओं के प्रत्याशी कल करेंगे नामांकन दाखिल
भाजपा की रैली में शामिल होंगे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस
कांग्रेस की रैली में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू या प्रभारी मंत्री अनिला भेडिय़ा हो सकते है शामिल
धमतरी। दूसरे चरण के चुनाव के तहत 17 नवम्बर को जिले के तीनों विधानसभाओं में मतदान होगा। भाजपा कांग्रेस द्वारा तीनों विधानसभा में प्रत्याशियों की घोषणा की जा चुकी है। कल नामांकन जमा करने आखरी दिन है। ऐसे में दोनो पक्षो द्वारा नामांकन जमा किया जायेगा। इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष शशि पवार ने बताया कि सुबह 11 बजे से सिहावा चौक के पास स्थित डागा धर्म शाला के पास से भाजपा की नामांकन रैली निकाली जाएगी। जिसमें जिले के तीनों विधानसभाओं के भाजपा प्रत्याशी अजय चन्द्राकर रंजना साहू, श्रवण मरकाम शामिल होंगें। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस नामांकन रैली व सभा में शामिल हो सकते है। यदि समय से उनका आगमन हो गया तो रैली में शामिल होगें। अन्यथा गौशाला मैदान में होने वाले सभा को फडनवीस संबोधित करेंगे। लगभग 2 बजे के आसपास नामांकन जमा करने कलेक्ट्रेट रवाना हो जाएंगे। वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने बताया कि कल जिले के तीनो विधानसभाओं के प्रत्याशियों ओंकार साहू, तारिणी चन्द्राकर, अंबिका मरकाम के साथ नामांकन जमा करने कांग्रेसी जाएंगे। रैली के शक्ल में रायपुर रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय से कांग्रेसी निकलेंगे। कल नामांकन दाखिल करने हेतु गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू या प्रभारी मंत्री अनिला भेडिय़ा में से किसी एक की आने की संभावना है। भाजपा कांग्रेस द्वारा रैली व सभा के रुप में नामांकन के अंतिम शक्ति प्रदर्शन किया जा सकता है। जिसकी तैयारियां की जा रही है। इसके अतिरिक्त कुछ क्षेत्रीय पार्टियों व निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा भी कल नामांकन भरा जायेगा।