भूपेश बघेल सरकार ने सभी वर्ग के लिये ऐतिहासिक कार्य किए है – तपन चन्द्राकर
कुरुद विस युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित डोर टू डोर भूपेश है तो भरोसा है हितग्राही कार्ड अभियान की नपं कुरुद से हुई शुरुआत
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। कांग्रेस सरकार की जनहितकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कुरूद विधानसभा युवा कांग्रेस के द्वारा आज भूपेश है तो भरोसा है हितग्राही कार्ड अभियान का शुभारंभ हुआ। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार एवं लोकसभा प्रभारी प्रशांत प्रताप सिंह के निर्देशानुसार हितग्राही कार्ड अभियान का प्रारंभ कुरुद विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष देवव्रत साहू के नेतृत्व में नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। कांग्रेस भवन कुरुद में आतिथ्य के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ,जिला कांग्रेस महामंत्री प्रमोद साहू, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष देवव्रत साहू , ब्लॉक युकाध्यक्ष एवं सभापति डुमेश साहु , पार्षद उत्तम साहू एल्डरमेन मनोज अग्रवाल, रामचंद्र रतलानी एनएसयूआई प्रदेश सचिव योगेश साहू, अति. सेवा दल जिला अध्यक्ष योगेश चंद्राकर के हाथों से उपस्थित युवा कांग्रेसियों को भूपेश है भरोसा है हितग्राही कार्ड अभियान की टी शर्ट , हितग्राही कार्ड ,सरकार की जनकल्याण योजनाओं की पाम्पलेट वितरण कर डोर टू डोर अभियान की शुरुआत पुराना बाज़ार चौक एवं वार्ड क्र 13 से शुरुआत हितग्राही कार्ड पंजीयन कराकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने सभी वर्ग के लिये ऐतिहासिक कार्य किए है आज छग सरकार की योजनाओं को देश में मॉडल योजनाओं के रूप में अन्य राज्यों में भी लागू किया जा रहा है। कुरुद विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष देवव्रत साहू ने कहा कि कुरुद विधानसभा में युवा कांग्रेस द्वारा भूपेश है तो भरोसा है हितग्राही कार्ड अभियान की शुरुआत नगर पंचायत कुरुद से किया गया है जिसमें प्रत्येक दिन 60 दिनों तक कुरुद विधानसभा में प्रत्येक घरों में युवा कांग्रेस की टीम डोर टू डोर पहुँचकर भुपेश बघेल सरकार की महत्वाकांक्षी प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक घरों में पहुँचकर हितग्राही कार्ड देकर पंजीयन कराया जायेगा। ब्लॉक युकाध्यक्ष डुमेश साहू ने कहा किछग सरकार ने जीतने भीवादें किए थे उसे पूरा कर वादों से ज्यादा सभी वर्गों के लिये महत्वपूर्ण अनेक कार्य किए है जिससे हर वर्ग आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी चन्द्रहास साहू , तुलसी साहू, आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष पुखराज साहू, विधानसभा महासचिव युवराज साहू, योगेन्द्र साहू, ब्लॉक उपाध्यक्ष तुकेश साहू, नगर अध्यक्ष उमेश साहू, योगेश निर्मलकर, दुष्यंत ढिढी , देवेंद्र सिन्हा, रमन लाल, विमल ध्रुव,ऐश्वर्य साहू, अजय दीवान, महेश पाल, हिमेन्द्र कुमार, संतोष साहू , एवन साहू, उमेश साहू, डुमेन्द्र साहू, महिपाल, छत्रपाल, शुभम तारक, भुवन साहू खिलावन, प्रकाश सोनकर , चुम्मण साहू, रवि साहू, थानेश्वर, सहित अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित थे।