मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना से स्कूल भवनों का हो रहा कायाकल्प-महापौर
पोस्ट आफिस वार्ड स्थित शिव सिंह वर्मा उच्च माध्यमिक विद्यालय मे मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत कक्ष निर्माण कार्य का भूमि पूजन महापौर विजय देवांगन, पार्षद जनों की उपस्थिति में वरिष्ठ जनों के द्वारा किया गया
धमतरी/ पोस्ट आफिस वार्ड में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत कक्ष 8.50 लाख लागत से निर्माण कार्य का भूमि पूजन विधि विधान से पूजा पाठ कर महापौर विजय देवांगन,एमआईसी सदस्य एवं वार्ड पार्षद राजेश ठाकुर,राजेश पांडे,पार्षद नीलू पवार,प्राचार्य बी.मैथ्यू,प्रधान पाठक लता देवांगन द्वारा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन ने कहा प्रदेश की शालाओं में उच्च स्तर की अधोसंरचनात्मक सुविधाएं विकसित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना शुरू की गई है,जिसके तहत धमतरी मे स्कूलों को संवारने का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप स्कूलों का कायाकल्प होने से बच्चों को पढ़ाई के लिए बेहतर परिवेश मिलेगा।इस दौरान शिक्षक योगेंद्र देवांगन,जे.पी देव,विष्णु गिलहरे,मनोज साहू,सुरेश तिवारी,संतोष साहू,योगेश, नरोत्तम,महेंद्र कुमार,वार्ड इंजीनियर लोमश देवांगन मुख्य रूप से उपस्थित थे।