महिलाओं एवं बच्चियों को सुरक्षा प्रदान करने में फेल रही भूपेश सरकार- चंद्रकला पटेल
छत्तीसगढ़ महतारी को शर्मसार करने वाली है सुकमा की घटना-मोनिका देवांगन
भाजपा महिला मोर्चा ने किया मुख्यमंत्री व मंत्रियो का पुतला दहन
धमतरी . भाजपा प्रदेश संगठन के आह्वान पर महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत के निर्देशानुसार धमतरी जिला महिला मोर्चा के नेतृत्व में आज प्रदेश के भूपेश सरकार एवं मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं कवासी लखमा के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया ।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के सुकमा जिला के एर्राबोर आवासीय पोटाकेबिन में 6 वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रकला पटेल ने कहा कि यह घटना बहुत ही निंदनीय है प्रदेश सरकार महिलाओं और बच्चियों को सुरक्षा प्रदान करने में फेल रही है कानून व्यवस्था लचर हो गई है।।ऐसी सरकार को कुर्सी में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है । इसलिए महिला मोर्चा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में एक साथ भूपेश बघेल सरकार का पुतला दहन कर रहे हैं।।महिला मोर्चा जिला महामंत्री मोनिका देवांगन ने इस घटना को छत्तीसगढ़ महतारी को शर्मसार करने वाली घटना बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर असफल रही है सुकमा जिला में 6 वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ जो घटना हुई है उसके लिए सरकार और आरोपी के साथ साथ अधीक्षक और सहायक अधीक्षक भी दोषी हैं। इसलिए दोषियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।। ।मंडल अध्यक्ष विजय साहू एवं उमेश साहू ने सरकार को झूठा निकम्मा करार देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में जब से भूपेश सरकार बनी है हर वर्ग परेशान है असुरक्षित है।
इस झूठ लबारी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और इस निष्क्रिय और वादाखिलाफी सरकार को महिलाएं आने वाला समय में जरूर सबक सिखाएगी।।पुतला दहन के अवसर पर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रकला पटेल निशक्तजन आयोग के पूर्व अध्यक्ष सरला जैन जिला मंत्री बिथिका विश्वास मंडल अध्यक्ष विजय साहू उमेश साहू कीर्तन मीनपाल अवनेन्द्र साहू डिपेन्द्र साहू सरिता यादव मोनिका देवांगन अखिलेश सोनकर जय हिन्दुजा सुशीला तिवारी श्यामा साहू महेंद्र खंडेलवाल ईश्वर सोनकर सीमा चौबे रुखमणी सोनकर ईश्वरी नेताम रितिका यादव जागेश्वरी साहू धनेश्वरी साहू प्राची सोनी नीतू त्रिवेदी डॉली सोनी वेदप्रकाश साहू रानी तिवारी नील पटेल दौलत वाधवानी बड़ी संख्या में भाजपाई उपस्थित रहे।।