Uncategorized
कुरुद विधायक अजय चंद्राकर का पोस्टर फाड़ने वालो पर की गई कार्यवाही की मांग,सांसद, विधायक प्रतिनिधि सहित भाजपाइयों ने सौंपा ज्ञापन
मूलचन्द सिन्हा
कुरुद. बोल बम सेवा समिति के संरक्षक एवं विधायक अजय चंद्राकर का, सावन महोत्सव कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार हेतु कारगिल चौक कुरूद में फोटो (फलैक्स) लगा हुआ था, जिसे बीती रात्रि असामाजिक तत्वों के द्वारा फाड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया हैं। अतः उक्त आसामाजिक तत्वों के खिलाफ तत्काल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग थाना प्रभारी कुरुद को ज्ञापन सौंप कर की गई.
ज्ञापन सौंपने वालो में सांसद प्रतिनिधि मूलचंद सिन्हा,विधायक प्रतिनिधि कृष्णकान्त साहू, भाजपा मंडल महामंत्री प्रभात बैस, भाजपा शहर प्रभारी भोजराज चंद्राकर, जिला आई टी सेल संयोजक कमलेश चंद्राकर, भाजपा कार्यालय प्रभारी भारत ठाकुर, बूथ अध्यक्ष कमलेश रेड्डी आदि शामिल रहे.