सामान्य प्रेक्षक श्री अनिल अग्रवाल ने 20 मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
धमतरी निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा धमतरी और कुरूद के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री अनिल अग्रवाल ने आज 20 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इनमें भेण्डरी, करेली बड़ी, कुण्डेल, मेघा, गाड़ाडीह आर, उमरदा, कुरूद, मौरीखुर्द के मतदान केन्द्र शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प, दिव्यांगजनों के लिए आवश्यक उपकरण, सामग्री तथा अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। श्री अग्रवाल ने मतदान केन्द्र बड़ी करेली तक पहुंचने हेतु मार्ग की आवश्यक मरम्मत मतदान दिवस के पूर्व करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही मतदान केन्द्र के समीप बने गड्ढों को समतल कराने के निर्देश भी दिये। उन्होंने एफएसटी दलों को गुजरने वाले सभी वाहनों की नियमित एवं गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता जल संसाधन श्री बी.के.मगेन्द्र, सीईओ मगरलोड श्री पड़ौति सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।