श्रीमद भागवत कथा धर्म व कर्म की शिक्षा को परिभाषित करता है – कविता योगेश बाबर
डोमा में श्रीमद भागवत कथा व यादव भवन शेड निर्माण लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न
धमतरी। ग्राम डोमा में यादव समाज के तत्वावधान में सामाजिक भवन में शेड निर्माण कार्य के लोकार्पण व ग्राम वासीयो के द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा के अवसर पर जि़ला पंचायत वन सभापति कविता योगेश बाबर उपस्थित हुई लोकार्पण कार्यक्रम में नवनिर्वाचित विधायक ओंकार साहू भी उपस्थित रहे अतिथियों ने समाज जनो को बधाई देते हुवे कहा कि आप भगवान श्री कृष्ण जी के वंशज है और यह एक बहुत ही अच्छा संयोग है कि आपके गाँव में भागवत कथा चल रही है जहाँ श्री कृष्ण के लीलाओ का वर्णन हो रहा है.
इस पावन अवसर पर सामाजिक भवन में निर्माण कार्य का लोकार्पण हो रहा है इससे अच्छा मुहूर्त हो ही नहीं सकता भागवत कथा पंडित बालयोगी श्री विष्णु अरोरा जी मध्य प्रदेश द्वारा धर्मप्रेमी बंधुवों को कथा का रसपान कराया जा रहा है इस अवसर पर यादव समाज से कुंज़लाल यादव अमरदीप साहू मोतीलाल नागरची संत राम साहू जागेश्वरी साहू बृजभान साहू दयालाल साहू उत्तम साहू तथा बड़ी संख्या में समाज जन ग्रामवासी उपस्थित रहे।