बजट में शामिल कार्यों की स्वीकृति एवं नए कार्यों को बजट में शामिल करने उपमुख्यमंत्री से मिली पूर्व विधायक रंजना साहू
धमतरी । धमतरी विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के कार्यकाल के समय पर क्षेत्र की बहु प्रतीक्षित मांगे जो बजट में शामिल हुई थी उनको अतिशीघ्र प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने एवं नए निर्माण कार्यों को बजट में शामिल करने छत्तीसगढ़ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मिलकर चर्चा किए, जिसके अंतर्गत बजट में शामिल पीपरछेड़ी से गागरा कंडेल मार्ग में वृहत पुल निर्माण जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने, शहर की मुजगहन से रत्नाबांधा चौक धमतरी मार्ग का चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण पूल पुलिया सहित 4 लेन सड़क निर्माण कार्य, सिहावा चौक से नहरनाका चौक धमतरी मार्ग का चौड़ीकरण सौंदर्यीकरण पुल पुलिया सहित 4 लेन सड़क निर्माण कार्य, भानपुरी-तरसींवा-रांवा सड़क मार्ग का मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण निर्माण कार्य, गागरा- देवपुर मध्य सड़क चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण निर्माण कार्य, धमतरी गोकुलपुर भटगांव सोरम बोरिदखुर्द पुरुर मार्ग का सड़क मार्ग का मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण निर्माण कार्य को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने की मांग की, इसके साथ-साथ क्षेत्रवासियों की मांग को ध्यान में रखते हुए श्रीमती साहू ने झिरिया से उड़ेना के मध्य वृहद पुल को बजट में शामिल करते हुए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने की मांग की। श्रीमती रंजना साहू क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांगों को निरंतर पत्र के माध्यम से एवं विभागीय मंत्रियों से मुलाकात कर जनहित मुद्दों एवं लोक कल्याणकारी कार्यों के लिए सतत् कार्य करते हुए धमतरी के विकास के आगे बढ़ाने के लिए कटिबद्ध हैं।