समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही मोदी सरकार-इंदर चोपड़ा
ग्राम सेमरा डी पहुंचा विकसित भारत संकल्प यात्रा, मुख्यातिथि के रूप उपस्थित रहे पूर्व विधायक
धमतरी । हमारा संकल्प विकसित भारत यात्रा धमतरी के ग्राम सेमरा (डी) के बाजार चौक में विकास रथ के साथ संपन्न हुआ यह कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए गांव-गांव पहुंच रही है छत्तीसगढ़ राज्य में भी प्रगति के पथ पर छत्तीसगढ़ इस योजना का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी तार्यत्रम में ग्राम सेमरा डी में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए धमतरी पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा, अध्यक्षता बालाराम साहू, विशेष अतिथि चिरौंजी लाल साहू, दिग्विजय सिंह ध्रुव उपस्थित थे।
केंद्र सरकार की कई जन उपयोगी योजनाओं को समस्त विभागो द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर इंदर चोपड़ा कहा कि समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक मोदी सरकार पहुंच रही है, उसे अपनी योजनाओं से जोड़ रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा सिर्फ सरकार की नही बल्कि देश की यात्रा बन चुकी है। यहां जिन लाभुकों को योजनाओं का लाभ नहीं मिला है उनको इस कार्यक्रम के माध्यम से लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के लिए काम कर रहे हैं। कोरोनाकाल से लेकर अब तक गरीबों को प्रत्येक महीना पांच किलो अनाज मिल रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के गरीबों को मुफ्त में अनाज दे रहे हैं। उन्होंने आयुष्मान कार्ड की जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना का लाभ लें। आयुष्मान योजना से पांच लाख रुपए की इलाज करा सकते हैं। हमारा संकल्प विकसित भारत के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को क्विज प्रश्नोत्तरी का आयोजन कर प्रोत्साहित किया गया इस दौरान कमल नारायण ध्रुव, साकेत साहू, कमलेश सोनबेर, चोवालाल नेताम, मूलचंद साहू, सोहनलाल साहू, माखनलाल साहू, देवेंद्र साहू, थानुराम साहू एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।