ज्ञान देने से पहले ईश्वर भी लेते है पात्रता परीक्षा – आनंद पवार
ग्राम पोटियाडीह में आयोजित शिवमहापुराण कथा में पहुँचे युवा नेता आनंद पवार
धमतरी। ग्राम पोटियाडीह में अमरेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में श्री अमरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्री शिव महापुराण कथा में युवा नेता आनंद पवार ने उपस्थित होकर कथा वाचक सौम्या किशोरी दुबे वृंदावन द्वारा की जा रही भगवान शिव की कथा का रसपान किया एवं भक्तिमय भजनों में बच्चों के साथ थिरकते भी नजऱ आए।कथावाचक सौम्या किशोरी दुबे ने भगवान हरिहर की कथा विस्तार से सुनाई।
युवा नेता आनंद पवार ने बताया कि हम सब वह कथा सुनी जब बाल्यकाल में हनुमान जी ने भगवान सूर्य को फल समझकर निगल लिया था और उसके बाद कैसे सभी देवताओं ने मिलकर भगवान सूर्य को मुक्त कराया,इसके बाद हनुमान जी जब सूर्य देव के पास शिक्षा प्राप्त करने के लिए पहुंचे तो सूर्यदेव ने हनुमान जी की ज्ञान पिपासा की परीक्षा लेने के लिए पहले उन्हें शिक्षा देने में टालमटोल किया. सूर्य देव ने कहा- मैं तो एक जगह रुक कर नहीं रहता हूं, पूर्व से पश्चिम की ओर घूमता रहता हूं. अध्ययन के लिए गुरु-शिष्य का एक दूसरे के आमने-सामने बैठना जरूरी है, ऐसे में मैं तुम्हें कैसे पढ़ा पाऊंगा,इस पर हनुमान जी ने कहा- मैं आपसे ही शिक्षा ग्रहण और वे भगवान सूर्य की गति से ही उनकी तरफ मुख करके शिक्षा प्राप्त की यह कथा हमें सिखाती है कि ज्ञान प्राप्त करने के लिए अपनी शक्ति और अहंकार का त्याग करना पड़ता है और उसके पहले आपको यह सिध्द करना पड़ता है कि आप उस ज्ञान प्राप्ति के लिए योग्य है या नही और उसके प्रति आपकी लगन कितनी है। इस कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मनोज साहू आमदी, सचिव विक्रांत पवार,आमदी पार्षद गजेंद्र कुम्भकार, ज्ञानेश्वर चौहान, कांग्रेस आईटी सेल जिलाध्यक्ष तुषार जैस, कांग्रेस नेता खोजू साहू,युवा कांग्रेस जिला सचिव विक्रम साहू,एनएसयूआई के चितेंद्र साहू,अमरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट ईश्वर साहू ,गजेंद्र साहू ,महेंद्र देवांगन उपस्थित रहे।