धमतरी जिला आबकारी अधिकारी श्री ए के सिंह के मार्गदर्शन में जिला धमतरी छत्तीसगढ़ में अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही-कुल कायम प्रकरण- 02 गैरजमानती प्रकरणकुल जप्त मदिरा- देशी मसाला मदिरा-12.78लीटरआरोपी का नाम पता-1)श्री लीलाराम तारक s/o श्री तुलसीराम साकिन सिर्री थाना बिरेझरजप्त मदिरा 5.4 लीटर देशी मदिरा मसाला शराबप्रकरण-34(2),59(क)2) श्री नरेंद्र वर्मा पिता श्री शिवकुमार साकिन खर्रा थाना बिरेझर जप्त मदिरा 7.38 लीटर देशी मसाला शराबप्रकरण-34(2),59(क)उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री वैभव मित्तल,प्रशिक्षु आबकारी उपनिरीक्षक श्री आशीष ध्रुव व आबकारी स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Related Articles
Check Also
Close