महापौर विजय देवांगन, एमआईसी सदस्य,पार्षद जन नेे वीरांगना रानी दुर्गावती के शहादत दिवस पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए
रानी दुर्गावती अदम्य साहस शौर्य और वीरता का प्रतीक थी - विजय देवांगन
धमतरी – रानी दुर्गावती के शहादत दिवस पर गोकुलपुर वार्ड रानी दुर्गावती चौक (लक्ष्मी निवास) के सामने स्थित रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर महापौर विजय देवांगन,एमआईसी सदस्य,राजेश पांडेय,वार्ड पार्षद सविता तोमन कंवर, छ.ग जीव जंतु बोर्ड के सदस्य मदन मोहन खंडेलवाल एवं आदीवासी समाज के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस दौरान महापौर विजय देवांगन ने रानी दुर्गावती के जीवनी में प्रकाश डालते हुए कहा कि साहस,पराक्रम,शौर्य एवं नारी शक्ति की प्रतीक वीरांगना रानी दुर्गावती जी के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटिशः नमन। मातृभूमि की स्वाधीनता एवं धर्म की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाली इस वीरांगना की अमर गाथाएं अनंतकाल तक आमजनमानस को गौरवान्वित करती रहेंगी। रानी दुर्गावती का नाम भारत की उन महानतम वीरांगनाओं की सबसे अग्रिम पंक्ति में आता है जिन्होंने मात्रभूमि और अपने आत्मसम्मान की रक्षा हेतु अपने प्राणों का बलिदान दिया।रानी दुर्गावती कालिंजर के राजा कीरत सिंह की पुत्री और गोंड राजा दलपत शाह की पत्नी थीं।इनका राज्य क्षेत्र दूर-दूर तक फैला था। रानी दुर्गावती बहुत ही कुशल शासिका थीं इनके शासन काल में प्रजा बहुत सुखी थी और राज्य की ख्याति दूर-दूर तक फ़ैल चुकी थी।इनके राज्य पर ना केवल अकबर बल्कि मालवा के शासक बाजबहादुर की भी नजर थी,रानी ने अपने जीवन काल में कई युद्ध लड़े और उनमें विजय भी पाई।रानी दुर्गावती आदिवासी समाज के साथ ही साथ सभी समाजों के लिए एक प्रेरणा स्रोत है। आज सभी लड़कियों को रानी दुर्गावती से प्रेरणा लेकर अपने आप को मजबूत बनाने की जरूरत है। इस अवसर पर आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष शिवचरण नेताम, संरक्षक एआस ठाकुर,सेवक जीवराखन लाल मरई,जयपाल सिंह ठाकुर तहसील अध्यक्ष,एचआर ध्रुव महासचिव,घनश्याम नेताम,श्रीमती नंदा ध्रुव,संतोष ध्रुव, वेद प्रकाश ध्रुव, राजू ध्रुव,शिव कुमार मंडावी,कोमल सिंह नेताम,जोहन ध्रुव,पूजा मंडावी,ईशिका ध्रुव,अंजलि नेताम,शिवानी,चित्रा नेताम,डालिया,तामेश्वरी,कुलेश्वरी ध्रुव,पुष्पा ध्रुव,जमता बाई ध्रुव, अंजलि कोराम,सुशीला नेताम,हेमीन,बिमला नागवंशी, नंदिनी नेताम,घुरवा बाई नेताम,सरस्वती मरकाम,हेमकुमारी मरकाम, कल्याणी मरकाम बिसनी प्रेमवती ध्रुव,कन्हैया मंडावी, रोहित,भुपेशसाहू,उमेश कुलदीप मुख्य रूप से उपस्थित थे