छग चेम्बर आफ कामर्स एडं इंडस्ट्रीज का 64वां वार्षिक सम्मेलन में शामिल होने रायपुर पहुंचे धमतरी के व्यापारी
धमतरी । छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कामर्स एडं इंडस्ट्रीज का 64वां वार्षिक सम्मेलन आज पं. जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज आडीटोरियम जेल रोड रायपुर में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्रीत्र विष्णुदेव साय, विशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, अध्यक्षता चेयरमेन राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड भारत सरकार सुनील सिंघी रहे। वहीं वरिष्ठ नेता व विधायक मंत्री गण की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में चेबर आफ कामर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश महामंत्री अजय भसीन, प्रदेश कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा विशेष रुप से उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में शामिल होने चेम्बर के धमतरी के सदस्य व पदाधिकारी रायपुर पहुंचे। इनमें प्रमुख रुप से महेश रोहरा, अरविंद दोशी, प्रकाश थारवानी, अशोक थारवानी, सुरेश महावर, नरेन्द्र होतवानी, सलज अग्रवाल, जिग्नेश ठक्कर, प्रमोद गुप्ता, रामचंद्र वाधवानी, नानकराम मंवलानी, मनोहर जसवानी, अर्जुन लखवानी, प्रकाश आडवानी, अशोक डोडवानी, ओम प्रकाश महावर, दीपक जेठवानी, सुनील कुमार, शंकर लालवानी, हुकुमचंद्र जैन, मनीष शर्मा, अर्जुन जसवानी, दिलीप खण्डेलाल, प्रिसं छाबडा, प्रिसं अजमानी, परेश तन्ना, लक्ष्मणदास लालवानी, प्रकाश चिमनानी, हीरा वर्मा, मयूर होतवानी, रमेश मुंजवानी, शरद चौबे, भजनलाल काररा, गिरधारी लाल लखवानी, लक्ष्मणदास वाधवानी, दरयानामल वाधवानी, शैलेष खण्डेलवाल, अंशुल लोढ़ा, निलेश लोहाना, नितीन चितालिया, अशरफ रोकडिया, कमल वाधवानीर व अन्य व्यापारी शामिल रहे।