रंगारंग कार्यक्रमों के साथ राज्य स्थापना दिवस का हुआ आगाज
छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया को करेंगे चरितार्थ_विधायक कुरूद श्री अजय चंद्राकर
युवा छत्तीसगढ़ राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही सरकार
विधायक कुरूद श्री अजय चन्द्राकर ने बतौर मुख्य अतिथि ज़िले में आयोजित राज्योत्सव में की शिरकत
धमतरी, 05 नवम्बर 2024/ राज्य स्थापना के 24 साल हो गए हैं। इस युवा राज्य को नई ऊर्जा और दिशा दिखाने का काम प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार कर रही है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री अजय चंद्राकर ने कहा कि स्वतंत्र भारत में जितने भी प्रदेश बने हैं, उनमें से छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य है जिसके लिए किसी तरह का आंदोलन करने की जरूरत नहीं पड़ी। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि श्री वाजपेई जी के सपनों का छत्तीसगढ़ बनकर आज तैयार हो गया है। धमतरी जिला विकास की राह में दिनों दिन अग्रसर हो रहा है। आने वाले दिनों में धमतरी जिले में बड़ी रेल लाईन, भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे सड़क के माध्यम से 5 घंटे में ही विशाखापत्तनम पहुंचा जा सकता है। यह सब संभव हुआ श्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रयास से। आज शाम स्थानीय डॉ.शोभाराम देवांगन स्कूल परिसर में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उक्त बातें विधायक श्री अजय चन्द्राकर ने कही। वे यहां बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। उन्होंने कहा की उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी जिलों में कॉलेजों की संख्या बढ़ गई। वहीं आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
इस दौरान उन्होंने जिलावासियों को राज्य स्थापना दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम को पूर्व विधायक धमतरी श्रीमती रंजना साहू, श्री प्रकाश बैस ने भी संबोधित किया।
सी ई ओ ज़िला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव ने ज़िले की प्रगति प्रतिवेदन का पाठन करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जनमन योजना, महतारी वंदन योजना, फसल चक्र परिवर्तन, जल संरक्षण, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारी, विश्वकर्मा योजना के तहत लाभान्वित हितग्राही, आयुष्मान भारत, मनरेगा, उद्यानिकी, प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना, सुप्रजा कार्यक्रम, निदान कार्यक्रम, स्वामित्व योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना इत्यादि के प्रगति के संबंध में जानकारी दी। इस मौके पर मंच में -जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी, श्री प्रकाश बैस, श्री नरेन्द्र रोहरा, पूर्व विधायक धमतरी श्रीमती रंजना साहू, श्री हर्षद मेहता, गणमान्य नागरिक, अन्य जनप्रतिनिधि सहित सी ई ओ ज़िला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय, वनमंडलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव, अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में जिलेवासी मौजूद रहे। मंचीय कार्यक्रम से पहले आज विधायक श्री चन्द्राकर सहित सभी अतिथिगण ने विकास कार्यों को दर्शाती विभागीय स्टॉल का अवलोकन कर उसे सराहा। यहां आज विभिन्न विभागों ने विकास प्रदर्शनी लगाई थी। इनमें कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, पंचायत, क्रेडा, पुलिस, परिवहन, विद्युत, आयुर्वेद, स्वास्थ्य, जनसम्पर्क, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग, पीएमजीएसवाय, लीड बैंक, महिला एवं बाल विकास, खाद्य, खेल एवं युवा कल्याण, वन, नगरनिगम, विधिक सेवा, शिक्षा, श्रम, समाज कल्याण, मछलीपालन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन, आदिवासी विकास विभाग, उद्योग, कौशल विकास विभाग, सहकारिता, ग्रामोद्योग इत्यादि विभाग शामिल हैं।