Uncategorized
पितृपक्ष में बना दुर्लभ शिववास योग, पितरों की तृप्ति के लिए किया गया तर्पण, पिंडदान
धमतरी। भागपद्र माह की पूर्णिमा तिथि आज से पितृपक्ष की शुरुवात हुई। आज से अगले 15 दिनों तक पितरो को श्राद्ध तर्पण दिया जाएगा। ज्योतिषो के अनुसार पितृपक्ष के प्रथम दिवस आज दुर्लभ शिववास योग समेत कई मंगलकारी शुभ संयोग बना। इस योग में पितरो का तर्पण करने से व्यक्ति को अक्षय फल की प्राप्ति होती है। साथ ही पितरो का आशीर्वाद भी मिलता है। ज्ञात हो कि घर-परिवार के मृत सदस्यों यानी पितरों की आत्म शांति के लिए पितृ पक्ष में श्राब्द, पिंडदान और तर्पण किया जाता है। मान्यता है कि पितृ पक्ष में घर-परिवार के पितर देव अपने वंशजों को देखने के लिए धरती पर आते हैं और हमारे द्वारा किए गए श्राध्द से तृप्त होकर लौट जाते हैं, इसलिए इन दिनों में पितरों की तृप्ति के लिए तर्पण, पिंडदान करने की परंपरा है।