दशहरा महोत्सव में राजेश साहु कृत लोक प्रयाग राजिम की मनमोहक प्रस्तुति
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। नगर दशहरा महोत्सव समिति कुरूद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 22 अक्टू महाष्टमी के अवसर पर मुख्य अतिथि जि़ला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर एवं अध्यक्षता के रूप में मंडी उपाध्यक्ष प्रमोद साहू का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम जि़ला पंचायत , मंडी समिति , जनपद पंचायत पदाधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों के आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ.17 से 24 अक्टूबर तक नवरात्रि से लेकर दशहरा के दिन तक धार्मिक- सांस्कृतिक कार्यक्रम, मीना बाज़ार एवं रामलीला मंचन का आयोजन करने हेतु नगर सहित क्षेत्र के श्रद्धालुओं एवं कलाप्रेमियों के लिए आयोजित किया जा रहा है.महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप मे आशीष उद्बोधन विशिष्ट अतिथिगणों मे जि़ला पंचायत सभापति सुमन संतोष साहु, जनपद उपाध्यक्ष जानसिंह यादव, आयोजन समिति अध्यक्ष कुशल सुखरामणी, लोक प्रयाग राजिम के संचालक राजेश साहू, गणमान्य नागरिकों में आशीष शर्मा, रमेश पांडे, रामेश्वर साहू , रमेश सिन्हा, रवि शर्मा के आतिथ्य मे खेल मैदान कुरूद में सम्पन्न हुआ.नगर दशहरा महोत्सव मे आतिथ्य सम्मान पश्चात छत्तीसगढ़ के सुपरहिट कार्यक्रम राजेश साहु कृत लोक प्रयाग राजिम की मनमोहक प्रस्तुति हुई.
इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्यों में कोमल साहु, सुनील चन्द्राकर, मुलचंद सिन्हा, दौलत ध्रुव, संतोष बैस, खिल्लू देवांगन, कमल शर्मा, तुकेश साहु, योगेश चन्द्राकर, वैभव चन्द्राकर, अशोक साहु, मुकेश कश्यप, सत्यम चन्द्राकर, थनेश्वर साहु, खुबलाल चन्द्राकर, नंद पांडे, रवि चुनमुन, हनी खत्री, केशव चन्द्राकर, उमाकांत साहु, टीकेश्वर चन्द्राकर, केशव चन्द्राकर, भूपेन्द्र साहु, राजू साहू , मिथलू बैस आयोजन समिति के सदस्यों सहित हज़ारों के संख्या में श्रद्धालुजन महोत्सव के अष्टम दिन में सम्मिलित हुए , अतिथियों का आभार व्यक्त महासचिव भानु चन्द्राकर ने एवं मंच संचालन प्रभात बैस ने किया।