Uncategorized

भखारा के राईस मिल गोदाम से लोहे की सेंट्रिंग बेसप्लेट, प्लेट, एंगल एवं नगदी चोरी के 6 आरोपी गिरप्तार

थाना भखारा एवं सायबर सेल तकनीकि द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही

घटना में प्रयुक्त पिकप, टाटा एस (छोटा हाथी) तथा स्कूटी सहित तीन वाहन जिसका सामान और वाहनों का जुमला कीमती 6,84,500 रूपये जप्त

धमतरी प्रार्थी भरत नाहर पिता मानक लाल नाहर उम्र 57 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 5 नगर पंचायत भखारा थाना भखारा जिला धमतरी के द्वारा थाना आकर एक जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी के नाहर पैडी इंडस्ट्रीज राईस मिल के बगल में प्राथी का गोडाउन है जहां पर राईस मिल के समान करीबन 100 नग लोहे का सेंट्रींग बेसप्लेट, करीबन 100 नग लोहे का प्लेट एवं करीबन 500 नग 4-5 फीट वाली लोहे का एंगल पुरानी इस्तेमाली 7-8 वर्ष पूर्व गोडाउन में सुरक्षित रखा था।जिसे दो माह पूर्व प्रार्थी अपने रखे समान को देखा तो सुरक्षित था कि 17 फ़रवरी के 12.24 बजे प्रार्थी के छोटे भाई ओमप्रकाश नाहर के मुंशी मनीष कुमार साहू पिता भुवन लाल साहू 31 वर्ष ग्राम कोसमर्रा थाना भखारा जिला धमतरी ने बताया कि 4-5 अज्ञात व्यक्ति गोडाउन के पीछे साईड का सटर को खोलकर लोहे का समान को चोरी रहे थे जिसको देखकर चिल्लाने पर भाग गये। तब प्रार्थी जाकर देखा तो गोडाउन में रखे करीबन 100 नग लोहे का सेंट्रींग बेसप्लेट, करीबन 100 नग लोहे का प्लेट एवं करीबन 500 नग 4-5 फीट का लोहे का एंगल पुरानी इस्तेमाली कीमती करीबन 5,00,000 रूपये नही था जिसे थाना भखारा में अपराध क्रमांक 34/24 धारा 457,380 भादवि० पंजीबद्ध किया गया।अज्ञात चोरो का पता साजी के दौरान मुखबिर सूचना, सीसीटीव्ही कैमरा एवं पूर्व में इस तरह वारदात करने वाले संदेहियों से जानकारी लेने पर आरोपीगणों सोनू सोनकर सोमन देवांगन शिखर कुमार जांगडे़ लक्ष्मण बंजारे उर्फ गप्पू सोनू यादव अरविन कुमार निषाद लेखराज साहू के मिलने पर आरोपीगणों से घटना के संबंध में बताकर पूछताछ करने पर अपना- अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताये कि पूर्व में चोरी किये गोदाम का रैकी कर लिए थे और आने जाने वाले रास्ता को देख लिए थे। गोदाम का शटर में लाॅक नही लगा था। फिर आरोपीगण द्वारा एक राय होकर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए गोदाम से लगातार अलग अलग दिन चोरी किये तथा चोरी की सामान को नहर नाका स्थित मोहम्मद निशार कबाडी दुकान ग्राम कोलियारी के पास बेच दिये। आरोपीगणों से लोहे का सेंट्रींग बेसप्लेट लोहे का प्लेट एवं लोहे का एंगल कीमती 70,000रूपये नगदी रकम 14,500रूपये तथा घटना में प्रयुक्त तीन वाहन 1. पिकप वाहन क्रमांक सीजी 19एच 0670 कीमती करीबन 3,50,000 रूपये,छोटा हाथी क्रमांक सीजी 05 डब्ल्यू 6756 कीमती 2,00,000 तथा 2. सुजुकी एक्सेस स्कूटी क्रमांक सीजी 05 एएन 4619 कीमती करीबन 50,000 रूपये जुमला कीमती 6,84,500 रूपये को जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया.
गिरफ्तार किये गये आरोपियों में सोनू सोनकर पिता पुनम सोनकर 27 वर्ष नहर नाका दानीटोला धमतरी,सोमन देवांगन पिता प्रहलाद देवांगन 30 वर्ष आमापारा बनिया तालाब धमतरी,शिखर कुमार जांगडे़ पिता सूरजभान जांगडे़ 26 वर्ष हरफतराई थाना अर्जुनी जिला धमतरी,लक्ष्मण बंजारे उर्फ गप्पू पिता भगोली बंजारे 22 वर्ष हरफतराई, सोनू यादव पिता परउ यादव 21 वर्ष हरफतराई, अरविन कुमार निषाद पिता रामेश्वर निषाद 33 वर्ष शीतला मंदिर के पास दानीटोला,लेखराज साहू पिता अवध राम साहू 20 साल पुरी थाना अर्जुनी,मोहम्मद निशार पिता मोहम्मद नशीमुद्दीन 22 वर्ष अंजुमन स्कूल के बगल साल्हेवार पारा शामिल है.संपूर्ण कार्यवाही में थाना भखारा प्रभारी निरी.लेखराम ठाकुर एवं सायबर सेल के उनि० रमेश साहू, सायबर स्टाप प्रआर० देवेन्द्र राजपूत आर० कमल जोशी, आनंद कटवार, मुकेश मिश्रा, कृष्णा पाटिल, विरेन्द्र सोनकर एवं थाना भखारा के जांचकर्ता सउनि० तेजू राम सिन्हा, प्रआर० रामसिंग साहू, सीताराम नारंग एवं, आर० हेमराज नेताम, गणेश पटेल, खुमान साहू हरिशंकर डहरिया गोपाल साहू संजय ओगरे, सैनिक देव बघेल की भूमिका रही.

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!