21मई की रात में गरज चमक तेज आंधी वर्षा से विद्युत लाइनों में पेड़ गिरे,कई पोल टूटे: सुबह 10बजे तक विद्युत आपूर्ति बहाल
धमतरी जिले में 21 मई की रात को भारी गरज चमक के साथ तेज आंधी तूफान वर्षा से अनेक पेड़ टूट कर विद्युत लाइनों पर गिरे, जिससे कई जगह लाइन क्षतिग्रस्त हुई । पोल टूट कर गिरने से विद्युत व्यवस्था बाधित हुई ।प्राप्त जानकारी अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में रुद्री सब स्टेशन से निकलने वाले कोलियरी फीडर में ग्राम कलातराई, बंजारी कानीडबरी, भोयना फीडर में ग्राम बरारी एवं कोटाभररी में विद्युत लाइनों पर पेड़ की गलियां गिरने से विद्युत आपूर्ति बाधित हुई जिसे सुबह चालू कर लिया गया ।
धमतरी शहर जोन के रुद्री गोकुलपुर रोड पर कई जगह लाइनों में वृक्ष की डंगाल आ गए जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हुई । नहर नाका चौक, जनपद ऑफिस के सामने तथा सिहावा रोड क्षेत्र में भी लाइनों पर डालियां आने से विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहे जिसे रात्रि में ही रखरखाव करके विद्युत आपूर्ति बहाल कर दिया गया ।
नगरी क्षेत्र के गट्टासिल्ली वितरण केंद्र के अंतर्गत 33 केवि फीडर फाल्ट हुआ । फाल्टी सेक्सन को इंसुलेटर बदलकर, झाड़ काटकर तथा टूटे तारों को रखरखाव कर लाइन चालू कर लिया गया ।
ग्राम राजपुर में एक नग एल टी पोल टूटा जिसका सुधार कर प्रातः 9.45 बजे तक लाइन चालू कर दिए गए।
दो नग उपकेंद्र बंद हुए उसकी सप्लाई पता 10:00 बजे चालू कर लिया गया । राजपुर में एक नग एल टी पोल टूटा जिसे नया पोल लगाकर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दिया गया । लाइनों के फाल्टी सेक्सन को इंसुलेटर बदलकर विद्युत आपूर्ति बहाल कर लिया गया ।
रायपुर क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता अशोक खंडेलवाल के मार्गदर्शन मे धमतरी संभाग के कार्यपालन अभियंता जी.के. बंजारे एवं उनकी टीम द्वारा रात्रि में ही सभी जगहों पर स्थानीय विद्युत अधिकारी एवं कर्मचारियों ने आंधी तूफान वर्षा बंद होने के तत्काल बाद सुधार कार्य चालू किया तथा क्षतिग्रस्त लाइन एवं टुटे पोल को रात्रि में ही सुधार करके सभी जगह विद्युत आपूर्ति बहाल कर दिया ।