Uncategorized
राजीव भवन में कांग्रेसियों ने मनाया जिपं उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर का जन्मदिन
धमतरी । जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर का जन्मदिन यादगार व ऐतिहासिक तरीके से समर्थको व कांग्रेसियों द्वारा मनाया गया। जन्मदिन पर गांव के आराध्य मंदिर मे मत्था टेकने के पश्चात नगर की आराध्य देवी मां विध्यवासिनी मंदिर पहुंचे और सबके खुशहाली की कामना की। वहीं राजीव भवन में कांग्रेसियों द्वारा उनका केक काटकर भव्य जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान उनके जिला पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा भी उनसे भेंटकर बधाई दी गई।