विदेश

ट्विटर पर लौटे डोनाल्ड ट्रंप, 2.5 साल बाद हुई वापसी; लिखा- नेवर सरेंडर…

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर यानी एक्स पर वापसी हो चुकी है।

उन्होंने करीब 2.5 साल के लंबे अंतराल के बाद ट्वीट किया है। उन्होंने अपना मगशॉट यानी जेल से जारी की गई तस्वीर को ट्वीट किया है।

ट्विटर के नये बॉस एलन मस्क के ऐलान के बाद ट्रंप की 22 महीने बाद इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में वापसी हुई थी।

मस्क ने ट्विटर पर एक पोल के जरिए लोगों से पूछा था कि क्या डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट रिस्टोर किया जाए? इसके बाद उन्होंने ट्रंप का अकाउंट रिस्टोर करने का ऐलान किया था।

मस्क के ऐलान के तुरंत बाद ही ट्रंप का ट्विटर अकाउंट रिस्टोर हो गया था, हालांकि वे इससे दूर रहे। 

आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प को अटलांटा के फुल्टन काउंटी जेल में बुकिंग प्रक्रिया पूरी करने के बाद मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

जेल के रिकॉर्ड से पता चलता है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को जॉर्जिया चुनाव तोड़फोड़ मामले में गुरुवार रात को फुल्टन काउंटी जेल में गिरफ्तार कर लिया गया था।

वह करीब 20 मिनट तक जेल में रहे। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार होने और जेल से रिहा होने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, “मैंने कुछ भी गलत नहीं किया।”

ट्रम्प को 200,000 अमेरिकी डॉलर के मुचलके और इस मामले के गवाहों को डराने-धमकाने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग न करने सहित अन्य शर्तों के साथ रिहा कर दिया गया। 

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!