छात्र-छात्राओं ने निकाली गौरी-गौरा का पारम्परिक झाँकी, सुआ व राउत नृत्य की दी मनमोहक प्रस्तुति
दीप सजाओ, रंगोली, लेम्प, मेंहदी और तोरण बनाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
धमतरी। ज्ञान अमृत इंग्लिश स्कूल धमतरी में दीपावली के उपलक्ष्य में आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर दीप सजाओ, रंगोली, लेम्प, मेंहदी और तोरण बनाओ प्रतियोगिता आयोजित हुआ जिसमे छात्र-छात्राओं ने जोश एवं उत्साह के साथ अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं ने सुआ नृत्य एवं राउत नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी एवं गौरी-गौरा का पारम्परिक झाँकी निकालकर वातावरण को उत्सवमय बनाया।
कार्यक्रम के अंत में परिणाम की घोषणा किया गया जिसमें दीप सजाओ में प्रथम कु. भूमिजा पदमवार, द्वितीय मानिक पटेल, तृतीय कु. ख्यातिरानी कौषिक, रंगोली मेें प्रथम कु. डिम्पी सपहा, कु. पूर्वा नाग, कु. फाल्गुनी साहू, द्वितीय कु. मीनाक्षी ढीमर, रितेष सोनवानी, निर्मल सिंदूर तृतीय कु. विद्या कुम्भकार, कु. लालिमा कुम्भकार, कु. हंशिका सारसार, लेम्प बनाओ में प्रथम युवराज दीवान, द्वितीय हिमेश यादव, तृतीय संजय कुमार, मेंहदी में प्रथम कु. नूतन देवांगन, द्वितीय कु. वंषिका यादव, तृतीय कास्मिन खातुन, तोरण सजाओ में प्रथम पूरब मरोठे, द्वितीय योगेन्द्र प्रजापति, एवं घनष्याम देवांगन तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती पुष्पलता जाधव, श्रीमती भुनेश्वरी देवांगन, श्रीमती ममता तिवारी, श्रीमती कल्पना माने, श्रीमती मनीषा अंकमवार, श्रीमती पूजा राजवानी, श्रीमती ज्योति सोनी, श्रीमती हेमलता देवांगन, श्रीमती हिमानी साहू, श्रीमती गायत्री दुबे, कु. प्रियंका सोनी, शीतल सोनी, कु. अनुपा टंडन, रूमानी कुरैशी, कु. लीना सिन्हा, कु. नेहा सिन्हा, कु. गायत्री देवांगन, कु. सिध्दिती सोनी, कु. प्रिया शर्मा, शैलेन्द्र साहू, डिकेश नाग, राजेन्द्र साहू, छात्र-छात्राएं एवं पालकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अलिशा मेमन ने किया।