Uncategorized
प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने कार्यकर्ताओं संग सुनी मोदी की मन की बात
धमतरी। भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने कार्यकर्ताओं संग धमतरी विधानसभा के शहर मंडल अंतर्गत नयापारा वार्ड बूथ क्रमांक 165 में मन की बात एपिसोड क्रमांक 115 सुना गया। उक्त अवसर पर शहर मण्डल महामंत्री अखिलेश सोनकर शक्तिकेंद्र प्रभारी मुकेश शर्मा बूथ अध्यक्ष डमलेश कोसरिया सहित बूथ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।