कुरूद में कांग्रेस दावेदारों की लंबी कतार, 52 ने दावेदारी हेतु जमा किया आवेदन
तारिणी, नीलम चन्द्राकर, तपन चन्द्राकर, भरत नाहर, शारदा साहू, लक्ष्मीकांता हेमंत साहू, सुमन संतोष साहू सहित अन्य नेताओं ने की दावेदारी
मुलचंद सिन्हा
कुरुद। कुरूद विधानसभा क्षेत्र से 52 टिकट के दावेदारों ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पास टिकट की दावेदारी प्रस्तुत की है। अब यह देखना है की टिकट कि इस दौड़ में कौन जीत दर्ज कर पाता है।
विदित हो कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ब्लाक स्तर पर कमेटी बनाकर टिकिट मांगने वाले दावेदारों से आवेदन 17 से 22 अगस्त तक आमंत्रित किया गया था। खास बात यह है की दावेदार भी कांग्रेस के तैयार किये फार्मेट कों ब्लाक अध्यक्ष से ले रहे है। इस फार्मेट मे दावेदारों से कई तरह की जानकारी मांगी गई है। जिसमे कुरुद ब्लाक अध्यक्ष आशीष शर्मा के पास 35, भखारा ब्लाक अध्यक्ष मुकेश कोशरे के पास 18 और मगरलोड ब्लाक अध्यक्ष डीहु राम साहू ने 20 लोगो के आवेदन प्रक्रिया पूरी की। कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्षों ने कहा कि विनिंग केंडिडेट कों ही पार्टी टिकट देगी।
टिकट का दावा ठोकने वालो में नगर पंचायत के प्रथम नागरिक तपन चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदा साहू , मंडी अध्यक्ष नीलम चंद्राकर कांग्रेस कमेटी जिला उपाध्यक्ष हेमंत साहू ,मंडी उपाध्यक्ष प्रमोद साहू ,पूर्व यूंका प्रदेशाध्यक्ष राजकुमारी दीवान,जिला पंचायत अध्यक्ष कान्ति सोनवानी, जिला पंचायत सभापति तारिणी चंद्राकर, जिला पंचायत सभापति सुमन संतोष साहू, विधि प्रकोष्ट अध्यक्ष रमेश पाण्डे , पूर्व नपं. अध्यक्ष भरत नाहर, युकां अध्यक्ष देववत साहू, कांग्रेस महामंत्री कृष्ण कुमार साहू ,गोविंद साहू, प्रतीक साहू, गिरीश साहू सहित दर्जनों लोगो ने कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार बनने की सपने संजोये है। अब देखना यह है कि तीनों ब्लॉक प्रमुखों को प्राप्त 50 से भी ज्यादा लोगो के टिकट मांगने के प्राप्त आवेदनों में से किन पांच लोगो के नाम जिला स्तर पर भेजा जाएगा।