कबड्डी का खेल कम समय में खेले जाने वाला सबसे रोमांचक खेल है – कविता योगेश बाबर
![](https://sankalpbharatnews.com/wp-content/uploads/2024/08/28-12-780x470.jpg)
धमतरी। राज बंधु कबड्डी दल एवं ग्रामविकास समिति सारंगपुरी के तत्वाधान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया समारोह की अतिथि क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कविता योगेश बाबर थी कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती पद्मा सोनकर सरपंच ने की। श्रीमती बाबर ने कहा कि मानव जीवन में खेल कूद का एक अपना विशिष्ट योगदान रहता है क्योंकि खेलने कूदने से शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है कबड्डी का खेल भारतीय संस्कृति और परंपरा का ऐतिहासिक खेल है जो कि आज अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पह्चान बना चुका है प्रो कबड्डी लीग के माध्यम से अन्य देशों के खिलाड़ी भी इसमें हिस्सा लेते हैं और चूंकि यह खेल अत्यंत कम समय में संचालित होता है लेकिन इसका रोमांच अपने चरम सीमा में होता है खिलाड़ी खेल भावना से खेलें हार जीत होती रहती है।
इस अवसर पर ग्राम सरपंच श्रीमती पद्मा प्रीतम सोनकर दयालु राम नेताम मनोहर सोनकर आशा राम यादव नोहर यादव जगदीश सोनकर रामेश्वर सोनकर राम कुमार यादव एवं आयोजन समिति के गजेंद्र निषाद कुलेश्वर साहू लिकेश साहू दानेश्वर निषाद करण यादव एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।