एनएसयूआई की जिला कार्यकारणी की हुई बैठक, बात हे स्वाभिमान के हमर पहिली मतदान का पोस्टर हुआ लांच
राहुल गांधी की सजा पर रोक, असत्य पर सत्य की जीत है - राजा देवांगन
सजा पर रोक की खुशी में एनएसयूआई ने मिठाई बांटकर जताई खुशी
धमतरी। एनएसयूआई की जिला कार्यकारिणी की बैठक राजीव भवन धमतरी में संपन्न हुई। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन द्वारा यह बैठक आहूत की गई थी जिसमें संगठन के कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई और आगामी गतिविधियों को लेकर योजनाएं बनाई गई व सभी पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की गई। एनएसयूआई की इस बैठक में आगामी कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम जैसे स्वतंत्रता दिवस, स्कूल स्पोर्ट्स इवेंट व प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर एनएसयूआई द्वारा आयोजित किए जाने वाले आयोजनों को लेकर योजनाएं बनाई गई। इस मौके पर बात हे स्वाभिमान के हमर पहिली मतदान का पोस्टर लांच हुआ। इस मौके पर दिव्ययांग जन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना , महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर , ओमप्रकाश मानिकपुरी,परसमनी साहू,यश दुबे, योगेश साहू , तेजप्रताप, नमन बंजारे, प्रीतम सिन्हा,शुभम साहू,जय श्रीवास्तव, नोमश सिन्हा, हिमांशु निर्मलकर, फैजान, चितेंद्र साहू, गजेंद्र साहू, उमेश साहू, घनश्याम साहू, आर्यन बघेल, मयंक लांघे, धर्मेंद्र पटेल, लिकेश साहू, स्वयं सोनकर, दिव्यांश तांडे, आदि साहू, शेखर मानिकपुरी, गौरव मानिकपुरी, तुषार साहु सहित एनएसयूआई कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
राहुल गांधी की सजा पर रोक लगने पर एनएसयूआई ने बांटी मिठाई
एनएसयूआई ने राहुल गांधी के मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सजा पर रोक लगाने की खुशी में एनएसयूआई कार्यकताओं ने इसे सत्य की जीत बताते हुए कचहरी चौक में राहगीरों को मिठाई बांटी। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने बताया कि तमाम छात्र हितैषी कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया, संगठन द्वारा की गई गतिविधियों की समीक्षा इस बैठक के माध्यम से कि गई और आगामी गतिविधियों के लिए रणनीति निर्धारित की गई।