धमतरी विस अन्तर्गत करोड़ो के सड़क निर्माण कार्यो को स्वीकृति प्रदान करने विधायक ओंकार साहू ने की मांग
मुजगहन से रत्नाबांधा, सिहावा चौक से नहर नाका चौक, आमदी बायपास मार्ग निर्माण, पुरुर सोरम भंटगांव, अर्जुनी भानपुरी, तरसीवां, कुर्रा, अमलीडीही, हसदा मार्ग निर्माण कार्य की मांग है शामिल
धमतरी। धमतरी विधानसभा अन्तर्गत कई प्रमुख सड़कों की दशा सालों से जर्जर है। जिसकी मरम्मत व निर्माण की मांग जनता द्वारा लगातार की जा रही है। जनता की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए विधायक ओंकार साहू ने उपमुख्यमंत्री (लोकनिर्माण विभाग) अरुण साव को सड़कों के निर्माण की मांग की है। जिनमें मुजगहन से रत्नाबांधा मार्ग का डामरीकरण एवं सौन्द्रीर्यकरण कार्य जिसकी लागत 4162.03 लाख है। सिहावा चौक से नहर नाका चौक तक चौड़ीकरण जिसकी लागत 3646.41 लाख है। आमदी बायपास मार्ग निर्माण जिसकी लागत 4616 लाख है। धमतरी के कुरुद, चर्रा, छाती, उड़ेना, झिरिया, कंडेल, भोथली, सम्बलपुर मार्ग का चौड़ी व मजबूतीकरण कार्य जिसकी लागत 641.83 लाख है। गीतपहर मोंगरागहन से दुर्गाटोला मार्ग चौड़ी व मजबूतीकरण लागत 550 लाख है। स्वीकृत करने की मांग की है।
इसी प्रकार बोडरा, बिजनापुरी मार्ग जिसकी लागत 510 लाख, भानपुरी से आमदी मार्ग मजबूतीकरण 1145.49 लाख, कोलियारी से करेठा मार्ग निर्माण जिसकी लागत 577.61 लाख, पुरुर सोरम भंटगांव मार्ग जिसकी लागत 1250 लाख, अर्जुनी भानपुरी, तरसीवां, कुर्रा, अमलीडीही, हसदा मार्ग निर्माण कार्य जिसकी लागत 1680 लाख, तरसीवां पीपरछेड़ी मार्ग मजबूतीकरण जिसकी लागत 500 लाख, आमदी नगर पंचायत में फोनलेन गौरवपथ कार्य जिसकी लागत 2000 लाख, धमतरी बागतराई मार्ग चौड़ी व मजबूतीकरण जिसकी लागत 550 लाख, देमार, तरसीवां मार्ग चौड़ी व मजबूतीकरण जिसकी लागत 1150, गुजरा रीवागहन मार्ग चौड़ी व मजबूतीकरण जिसकी लागत 580 लाख बेन्द्रानवागांव पहुंच मार्ग 550 लाख, धमतरी सिविल लाईन कॉलोनी पहुंच मार्ग 200 लाख, जोगीडीही भंवरमरा मार्ग 600 लाख, गुजरा, दर्री मार्ग 580 लाख, सोरम बेलतरा मार्ग 200 लाख, पोटियाडीह लोहरसी मार्ग 290 लाख, पोटियाडीह खरतुली मार्ग 200 लाख, धमतरी संभाग अन्तर्गत एक ई टाईप, 4 एफ टाई, 4 जी टाईप, 4 एच टाईप क्वार्टर निर्माण 200 लाख सर्किट हाऊस धमतरी में बाउड्रीवाल निर्माण कार्य 65 लाख, धमतरी के नगर पंचायत आमदी में हेलीपेड व आहता निर्माण कार्य 90 लाख ग्राम पंचायत देवपुर में हेलीपेड व आहता निर्माण कार्य 80 लाख उक्त सभी कार्यो की स्वीकृति की मांग की गई है।