Uncategorized
ग्राम मोहंदी मे नि:शुल्क एक दिवसीय हेल्थ कैम्प का आयोजन
धमतरी। हेल्पेज इंडिया और इफ्को के संयुक्त तत्वावधान में ,ऑल इंडिया लीनेस क्लब संकल्प सहयोगी संस्था द्वारा ग्राम मोहंदी मे नि:शुल्क एक दिवसीय हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। जनरल मेडिसिन, ऑर्थोपेडिक, पीडियाट्रिक एवं गायनोकॉलोजी डॉक्टर द्वारा जांच शिविर लगाई गई। साथ हीमोग्लोबिन, शुगर, ब्लड ग्रुप की जांच के साथ इस कैम्प में मुफ्त दवा एवं सर्वे के आधार पर छड़ी,वाकर एवं व्हीलचेयर प्रदान कर रीजनल हेड मनीष सिंह इफ्को ,संभाग अधिकारी सूर्यकांत यादव इफ्को ,जिला अधिकारी राहुल सिंह चौहान इफ्को, अमित भौमिक टीम लीडर हेल्पेज इंडिया , सहयोगी संस्था लीनेस क्लब अध्यक्ष जानकी गुप्ता की उपस्थिति में लाभार्थियों को मतदान के लिए प्रेरित कर निष्पक्ष ,शांतिपूर्ण मतदान की शपथ दिलाई गई ।