किसानों को खाद की नही होगी कमी जिले में पर्याप्त हैं भंडारण – गोविन्द साहू
जिला पंचायत सह.एवं उद्योग समिति की हुई समीक्षा बैठक
धमतरी। सभापति गोविन्द साहू की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभाकक्ष मे बैठक संपन्न हुआ, सचिव उप पंजीयक प्रदीप ठाकुर ने सभी विभाग की समीक्षा में जिला विपणन अधिकारी श्री जोशी ने बताया कि, खरीफ सीजन 2023 में खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता हैं,सभी प्रकार के खाद जैसे- यूरिया,सुपर फास्फेट,डी.ए.पी, एन.पी.के, एम.ओ.पी(पोटाश), सभी खाद डबल लॉक केंद्रों भाटगांव,भखारा देवरी,धमतरी,नगरी मगरलोड,में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं जहां से सोसाटीईयो से वितरण की जा रही है। नोडल अधिकारी शोवेस मिश्रा ने बताया जिले में लगभग 60 प्रतिशत किसानों को ऋण वितरण नगद एवं सामग्री वितरित की गई है इस वर्ष लक्ष्य को पूरा पर लिया जाएगा सोसटीयों में धान बीज भी उपलब्ध है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 20 क्विंटल प्रति एकड़ से धान खरीदी करने की घोषणा का स्वागत करते हुए गोविंद साहू ने संबंधित सभी अधिकारी को निर्देशित किया जिन धान खरीदी केंद्रों में पर्याप्त धान भंडारण करने की जगह नहीं है ऐसे सोसाइटी को चिन्हकित कर ग्राम पंचायत से सामंजस्य कर पर्याप्त जगह सुनिश्चित करने को निर्देशित किया। बारिश के समय में सभी धान खरीदी केंद्रों में टीगार्ड बनवाकर वृक्षारोपण करने के लिए निर्देशित किया,जिससे धान बेचने आने वाले किसानों को हरियाली एवं छाया मिल सके सदस्य श्रीमती कविता बाबर ने बोडरा सोसायटी में समिति प्रबंधक के रिक्त पद प्रभार देने की बात कीइस अवसर पर प्रमुख रूप से कांति कंवर जिला पंचायत सदस्य, जिला खाद्यान्न अधिकारी बी.आर. कोर्राम ने जिले में खाद्य अनाज सामग्री की एवं खादी ग्रोउद्योग से श्रीमती पुष्पा कुलदीप एवं संचालक जिला व्यवसाई अधिकारी ने अपनी जानकारी दी।