कृष्ण जन्माष्टमी पर लीनेस क्लब का फैंसी ड्रेस स्पर्धा के साथ सेवा सप्ताह हुआ सम्पन्न
धमतरी। कृष्ण जन्माष्टमी पर लीनेस क्लब का राधा कृष्ण फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के साथ सेवा सप्ताह का समापन मानस शिशु मंदिर में किया गया। मानस समिति के सदस्य श्रीमती हेमलता हिषीकर ने सभी बच्चों को प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पर बधाई दी । पूर्व प्राइमरी से 8वीं क्लास के 80 बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिए। लीनेस क्लब ने प्री प्राइमरी, प्राइमरी, व मिडिल क्लास के ऐसे 3 श्रेणी में बच्चों को रखकर तीनों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार वितरण किये। छोटे छोटे बच्चों ने राधा रानी व कृष्ण जी का स्वरूप बनकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मानस समिति के अध्यक्ष लखमशी भाई भानुशाली थे। अध्यक्षता प्रभा श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि श्रीमती हेमलता हिशीकर थीं। पूर्व प्राथमिक शाला में कृष्ण सज्जा में प्रथम सूर्यांश साहू द्वितीय लक्ष्य साहू तृतीय अंकुश चन्देल तथा प्राथमिक शाला में प्रथम अरमान लहरे, द्वितीय तेजस साहू तृतीय हिमेश सोनवानी रहे। राधा के रूप में पूर्व प्राथमिक शाला में प्रथम योगिता कोसरे द्वितीय रागिनी साहू तृतीय रोजिता साहू तथा प्राथमिक शाला में प्रथम काजल कोसरे द्वितीय समीरा टण्डन तृतीय स्थान पर साक्षी सिन्हा रही। बच्चों ने बहुत ही सुन्दर सांस्कृतिक की प्रस्तुति दी। क्लब द्वारा सभी 80 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। दही हांडी फोडऩे के पश्चात सभी बच्चे, पालक गण, अतिथि गण, शिक्षक गण, क्लब सदस्यों ने राउत नाचा कर एन्जॉय किये। स्कूल प्रांगण में तुलसी के पौधे लगाए। इस अवसर पर ओमप्रकाश महावर प्रकाश गांधी, नन्दलाल यादव, नरेन्द्र मिश्रा, हरिभाई कटारिया, महेंद्र कुमार राजपुरिया, झुमुक लाल साहू, किरण गांधी आयोजक लीनेस क्लब के अध्यक्ष प्रभा श्रीवास्तव, हेमलता हिशीकर, शकुंतला साहू , अनिता बाबर, ज्योति शांडिल्य, आरती कौशिक के साथ ही पालक समिति के अध्यक्ष कौशल्या लहरे उपाध्यक्ष भूपेश्वरी कोसरे,विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीष कुमार साहू आचार्य धनन्जय साहू ,नन्द कुमारी ध्रुव, कामिनी सेन, कामनी निषाद, पूनम सिन्हा, रुचि देवांगन, द्रोपदी पटेल, प्रकाश बाघ और सुनीता साहू सतीष साहू उपस्थित थे।