छत्तीसगढ परिवर्तन यात्रा के लिए 22 सितंबर को कुरूद विधानसभा के भखारा नगर पंचायत में सभा और रोड शो के लिए तैयारी बैठक
कुरुद। परिवर्तन यात्रा कुरूद विधानसभा में पाटन होते हुए सिलघट पुल से सुपेला, सेमरा इ होते हुए भखारा नगर मे रोड शो करते हुए रामलीला मैदान में विशाल जनसभा होगी। कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में भाजपा युवा मोर्चा के विशाल रैली के साथ रोड शो करते हुए भखारा रामलीला मैदान मे विधानसभा के सभी 237 बुथो के कार्यकर्तागण एवं भखारा-भठेली नगरवासीगण सम्मिलित होंगे। परिवर्तन यात्रा के तैयारियों के लिए भाजपा कार्यालय भखारा मे भखारा क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सबसे सुझाव लेकर, रामलीला मैदान का निरीक्षण एवं सिलघट के सीमा से लेकर रोड शो के रूट को सजाने संवारने के लिए पदाधिकारियों एवं प्रभारियों के साथ दौरा कर सबको जि़म्मेदारी बाँटा गया।
इस अवसर पर परिवर्तन यात्रा के सह प्रभारी गौकरण साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद यदु, मंडल प्रभारी रामस्वरूप साहू, वरिष्ठ नेतागण रामगोपाल देवांगन, पंकज सिन्हा, छत्रपाल बैस, सतीश जैन, पुरुषोत्तम सिन्हा, युवा मोर्चा के पदाधिकारियों में गौतम जैन, चोवाराम साहु, भूपेन्द्र सिन्हा, कमलेश चन्द्राकर, युगेश ढींवर, मनीष कश्यप, प्रवीण रेड्डी सहित भाजपा सेक्टर के प्रभारीगण, शक्तिकेन्द्र प्रभारीगण, मंडल के पदाधिकारीगण, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्तागण- नेतागण, युवा मोर्चा भखारा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण बैठक में सम्मिलित हुए। परिवर्तन यात्रा प्रभारी भानु चन्द्राकर ने विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं से यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने अपील की है।