संसद के अंदर नेता प्रतिपक्ष ने की गुंडागर्दी – कविंद्र जैन
जिला भाजपा उपाध्यक्ष ने देश भर में झूठा प्रदर्शन और संसद में दलित महिला और बुजुर्ग सांसद से धक्का मुक्की का लगाया आरोप
धमतरी । भाजपा जिला उपाध्यक्ष कविंद्र जैन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विगत 2 दिनों से देश के गृह मंत्री के राज्यसभा में दिए गए भाषण के कुछ सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित कर उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाकर प्रदर्शन कर रही है। उन्होने इस पूरे घटनाक्रम पर कहा कि संसद में संविधान के 75 साल की गौरवशाली यात्रा के विषय पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से एक्सपोज हो चुकी है। अब यह स्पष्ट रूप से देश के सामने है कि कांग्रेस पार्टी और विशेष कर एक परिवार जिसने इस देश पर आधी सदी से भी अधिक समय तक राज किया है। उस परिवार की हर पीढ़ी ने संविधान का मखौल उड़ाया है। देश में आपातकाल उनके द्वारा लगाया गया। अभिव्यक्ति की आजादी, प्रेस की स्वतंत्रता से लेकर नागरिकों के मौलिक अधिकारों तक को छीनने का कार्य कांग्रेस पार्टी ने किया है। 100 से अधिक बार अनुच्छेद 356 का प्रयोग कर राज्यों की सरकारों को गिराया है। अध्यादेशों को फाडऩे का काम इस परिवार के द्वारा किया गया। इस परिवार के आरक्षण विरोधी होने के दस्तावेजी प्रमाण संसद में चर्चा के दौरान रखे गए। संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर का कांग्रेस पार्टी ने इतना अपमान और तिरस्कार किया कि उन्हें नेहरू मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने को मजबूर होना पड़ा। मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी के पास कोई जवाब नहीं होने के कारण कांग्रेस पार्टी देश के गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में दिए गए भाषण के वीडियो का कुछ सेकंड का अंश सोशल मीडिया में प्रसारित कर जनता के बीच भ्रम फैलाने का घृणित कार्य किया जा रहा है। अम्बेडकर से हमेशा घृणा करने वाला परिवार और कांग्रेस पार्टी सत्ता लोलुपता में जय भीम के नारे का ढोंग कर रही है। देश वासियों ने संसद की कार्यवाही का सीधा प्रसारण देखा है और उन्हें अच्छी तरह से समझ आ चुका है कि कौन संविधान विरोधी है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मर्यादाओं की सारी सीमा लांघते हुए गुरुवार को संसद भवन के परिसर के अंदर भाजपा के सांसदों के साथ धक्का मुक्की और मारपीट की। इस धक्का मुक्की में उड़ीसा के बुजुर्ग सांसद सारंगी का सिर लहूलुहान हो गया। एक अन्य सांसद मुकेश राजपूत सिर में गंभीर चोट के चलते आई सी यू में भर्ती हैं। पूर्वोत्तर नागालैंड की दलित महिला सांसद ने जिस तरह बिलखते हुए अपने साथ हुए दुव्र्यवहार की पूरी कहानी संसद में सुनाई। भाजपा नेता कविंद्र जैन ने स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भ्रामक वीडियो क्लिप के आधार पर किए जा रहे प्रदर्शन को घृणित मानसिकता से किया गया कार्य करार दिया है यही कारण है कि देश भर में जनता का कांग्रेस से मोह भंग होता जा रहा है।