संकुल समन्वयक प्राचार्य और शिक्षको ने की विश्व हिंदू परिषद से खास मुलाकात
देश प्रेम, राष्ट्रवाद, भारतीय संस्कृति, सभ्यता और संस्कारों के प्रति सकारात्मक कार्यों से हुए प्रभावित
धमतरी । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धमतरी लगातार समाज में बढ़ रहे हुए विचार व्यभिचार अपराध बुराइयां नशे की लत धर्मांतरण और अन्य अपराधों के खिलाफ लगातार संघर्ष कर रहे हैं इन्हीं संघर्षों से प्रभावित होकर जिले के स्कूल संकुल सामान्य समन्वयक प्राचार्य और स्कूल शिक्षक विश्व हिंदू परिषद जिला धमतरी के मुख्य पदाधिकारी से खास मुलाकात के लिए महाराणा प्रताप गार्डन में पहुंचे जहां पर प्रांतीय पदाधिकारी मोहन साहू की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष संदीप अग्रवाल जि़ला कार्याध्यक्ष दीपक ठाकुर, जिलामंत्री रामचंद देवांगन से मुलाकात हुई और स्कूलों के माध्यम से किस तरह समाज में जागरण संस्कार नवनिर्माण भारतीय सभ्यता और संस्कृति के विषय में नैतिक शिक्षा प्रदान की जा सकती है इस संदर्भ में चर्चा हुई। जिले के सभी शिक्षक प्राचार्य के द्वारा विश्व हिंदू परिषद के साथ मिलकर स्कूली बच्चों में राष्ट्रवाद, देश प्रेम एवं सभ्यता संस्कृति के विकास करने के लिए सहयोग प्रदान करने की बात कही गई। प्रांतीय अधिकारी मोहन साहू ने शिक्षकों को नमन करते हुए कहा कि स्कूल शिक्षा का मंदिर है और भविष्य निर्माण का स्थान है आज के बच्चों को राष्ट्र हित मे जागरूक नागरिक बनाने का प्रयास करना चाहिए। जिला संकुल अध्यक्ष लोकेश पांडे ने बताया की स्कूलों के माध्यम से कैसे बच्चों के मन में माता-पिता गुरुजनों के प्रति प्रेम सम्मान और उदारता की भावना कैसे विकसित की जा सकती है उसकी जानकारी दी। विहिप जिलाध्यक्ष संदीप अग्रवाल सभी शिक्षकों को नमन करते हुए उनके राष्ट्र निर्माण में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया, जिलाकार्याध्यक्ष दीपक ठाकुर ने शिक्षकों और संकुल समन्वयको के द्वारा स्कूलो मे बच्चों के विकास के लिए किए जाए रहे सकारात्मक कार्यो की प्रशंसा करते हुए गुरुजनों को नमन किया। जिलामंत्री रामचंद देवांगन ने सभी गुरुओं को प्रणाम करते हुए स्कूल शिक्षा के द्वारा बच्चों में कैसे अध्यात्म दर्शन और मातृभूमि के लिए समर्पण के भाव कैसे निर्मित हो इसकी चर्चा की। विश्व हिंदू परिषद के साथ इस मुलाकात में जिला सह संयोजक डाकेश्वर साहू, प्राचार्य एवं संकुल समन्वयक दयाशंकर सिन्हा, संकुल समन्वयक परसू राम प्रजापति, संकुल समन्वयक कुंदन धालेंन, संकुल समन्वयक पवन देवांगन, संकुल समन्वयक दिनेश अग्रवाल, मुरारी राम साहू, दुष्यंत कश्यप, पुखराज साहू सेवानिवृत्त शिक्षक दुष्यंत कुमार साहू, सोहन लाल साहू के साथ शिक्षक एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धमतरी के कार्यकर्ता शामिल रहें।