बाैद्धिक परिचर्चा में जैविक कृषि की दी गई जानकारी
सिलाैटी काॅलेज की रासेयो इकाई का कोर्रा, कोर्रा में चलाया गया सफाई अभियान में हुआ शिविर
धमतरी। बाबू पंढरी राव कृदत्त शासकीय महाविद्यालय सिलौटी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के प्रथम पड़ाव के द्वितीय एवं तृतीय दिवस स्वयंसेवकों ने ग्राम पंचायत कोर्रा में श्रमदान किया। वहीं महत्वपूर्ण विषयों पर बौद्धिक परिचर्चा का आयोजन किया गया। शिविर के स्वयंसेवकों ने परियोजना कार्य के अंतर्गत कोर्रा ग्राम के उद्यान की सफाई एवं सौंदर्यीकरण किया तथा बाजार चौक एवं ग्राम की गलियों की भी साफ-सफाई की तथा लोगों को पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने हेतु जागरूक किया। द्वितीय दिवस में दुलार सिन्हा द्वारा बौद्धिक परिचर्चा में व्याख्यान प्रस्तुत किया गया जिसका विषय जैविक खाद एवं फसल चक्र था। इस व्याख्यान के माध्यम से स्वयंसेवकों को जैविक कृषि के बारे में जानने का अवसर प्राप्त हुआ, साथ ही जैविक कृषि के लाभ से स्वयंसेवक अवगत हुए। तृतीय दिवस की बौद्धिक परिचर्चा में प्रथम वक्ता के रूप में डॉ. अश्वनी कुमार ध्रुव, प्राध्यापक हिंदी ने स्वयंसेवकों को भारत के विकास में युवाओं का योगदान विषय पर व्याख्यान दिया। डॉ. ध्रुव ने अपने उद्बोधन में स्वयंसेवकों से कहा कि आज युवा भारत के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और भविष्य में भी निभाएंगे। इसीलिए प्रत्येक युवा की यह जिम्मेदारी है कि वह ईमानदार हो तथा अपने व्यक्तित्व के निर्माण का प्रयत्न करे। बौद्धिक परिचर्चा की द्वितीय वक्ता डॉ. रेकी सिन्हा ने स्वयंसेवकों को कैरियर गाइडेंस एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति विषय पर व्याख्यान दिया। करियर गाइडेंस के संबंध में डॉ. सिन्हा ने स्वयंसेवकों को भविष्य में वह किस पेशे में जाना चाहते हैं इसके आधार पर कैरियर गाइडेंस किया। महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी हितेश कुमार नेताम ने मुख्य अतिथि एवं वक्तओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया तथा प्राध्यापक डॉ शिवेन्द्र बहादुर ने अतिथियों का आभार व्यक्त ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक त्रिभुवन साहू, डॉ. दानेश्वर कुमार वर्मा एवं डॉ. संदीप कुमार साहू तथा महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही।