भाजपा की नई शराब नीति प्रदेश के लिए खतरनाक :- नमन बंजारे
धमतरी। छत्तीसगढ़ में सरकार द्वारा नई शराब नीति लागू की गई है जिसके तहत मनपंसद एप के माध्यम से शराब पहुंचाया जाएगा। जिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष नमन बंजारे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अपराधिक घटनाए लगातार बढ़ रहीं है, जिसका प्रमुख कारण नशा है। पर फिर भी भाजपा सरकार जनता को ऐप के माध्यम से नशा परोसने का काम कर रही है। पूर्व में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने कोरोना जैसे भीषण काल में पढ़ाई तुहर द्वार, कवच ऐप, सीजी काप ऐप, मितान ऐप जैसे अनगिनत ऐप जनता की सुविधा के लिए मुहैया कराए, वहीं दूसरी ओर प्रदेश में बढ़ रहे अपराध, अवैध उत्खनन और अवैध शराब बिक्री की फिक्र छोड़ ये डबल इंजन वाली भाजपा सरकार प्रदेश के युवाओं को नशे की चपेट में लाने के लिए मनपसंद जैसी शराब परोसने वाला ऐप लॉन्च कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। छत्तीसगढ़ में शराब का सरकारीकरण करने वाली भाजपा ने सरकार बनते ही शराब के दामों में वृद्धि की व शराब प्रेमियों के पीने के लिए आहता शुरू कर उसे ठेके पर दे दिया और अब मनपसंद जैसी शराब विक्रय वाला ऐप लॉन्च कर प्रदेश को शराब के नशे का आदी बनाने की तैयारी चल रही हैं। शराबबंदी का राग आलाप कर सत्ता पाने वाली भाजपा रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य की चिंता करने के बजाय नशाखोरी को बढ़ाने की ओर ध्यान दें रही हैं जो बहुत ही चिंतनीय और खतरनाक हैं।