पूर्व विधायक रंजना साहू सहित भाजपाइयों ने रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर किया माल्यार्पण
माँ भारती के मान-स्वाभिमान की रक्षा हेतु अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाली महान वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान का देशवासी सदैव ऋणी रहेंगे - रंजना साहू
रानी दुर्गावती की गौरवगाथा युगों युगों तक भावी पीढ़ियों को मातृभूमि की सेवा करने के लिए प्रेरित करती रहेगी – प्रकाश गोलछा
धमतरी -: भारत की प्रसिद्ध वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर पूर्व विधायक रंजना साहू सहित भाजपाइयों ने उनकी प्रतिमा पहुंच कर माल्यार्पण किया और समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए, उपस्थित समाजजनों को संबोधित करते हुए श्रीमती साहू ने कहा लगभग 500 वर्ष पूर्व भारत में रानी दुर्गावती के रूप में ऐसी वीरांगना ने जन्म लिया, जिन्होंने न केवल भारत का मान बढ़ाया, बल्कि गोंडवाना राज्य में चार चांद लगाकर इतिहास में अमर हो गईं। 16 साल के शासनकाल में रानी दुर्गावती जी ने युद्ध के मैदान में दुश्मनों के दांत खट्टे किए ही, सुशासन की भी उत्कृष्ट मिसाल पेश की, रानी दुर्गावती अपने नाम के स्वरूप तेज,साहस,शौर्य और भारत माँ को समर्पित भारत की ऐसी वीरांगना थी जिन्होंने एक महिला होकर भी अकबर की सेना को तीन तीन बार हराया, उन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर किए और अपने शौर्य और साहस से वीरता की एक नई इबारत लिखी। माँ भारती के मान-स्वाभिमान की रक्षा हेतु अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाली महान वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान का देशवासी सदैव ऋणी रहेंगे। वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश गोलछा ने कहा शौर्य, साहस, वीरता, पराक्रम की प्रतिमूर्ति वीरांगना रानी दुर्गावती, जो विदेशी आतताइयों के लिए साक्षात रणचंडी थी, युद्धभूमि में जिसने अकबर की सेना को अनेकों बार हराया,उनके गौरवगाथा युगों युगों तक भावी पीढ़ियों को मातृभूमि की सेवा करने के लिए प्रेरित करती रहेगी।उक्त अवसर पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदूजा, आदिवासी समाज अध्यक्ष जे एल ध्रुव, अकबर राम कोर्राम,डिपेंद्र साहू,भाजयुमो जिला महामंत्री जय हिंदूजा, कोमल सार्वा,अमित साहू, शिव नेताम, देवेश अग्रवाल, दौलत वाधवानी,पंकज साहू, अनिता ठाकुर सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।