कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धाजंलि
मूलचंद सिन्हा
कुरुद. कुरुद ब्लाक कांग्रेस के कांग्रेसियों ने कारगिल विजय दिवस पर कुरुद कारगिल चौक स्थित शहीद स्मारक में दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि देश के जवान व सेना की वजह से हम सुरक्षित है। सैनिक हमारे आन बान शान है। अनुसूचित जनजाति आयोग उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान ने कहा कि देश है तो हम है, देश सर्वोपरि है, कारगिल युद्ध में जिन जवानों ने शहादत दिये उन्हें हम नमन करते हैं। ब्लाक कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता योगेश चन्द्राकार ने कहा कि देश के लिए शहीदों के परिवार को केन्द्र सरकार हर सुविधा मुहैया कराये। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश्वर साहू, जिला सरपंच संघ अध्यक्ष डीलन चन्द्राकार, जिला महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष संध्या कश्यप, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा, नगर पंचायत सभापति मनीष साहू, पूर्व एल्डरमैन मनोज अग्रवाल, योगेश चन्द्राकार, ब्लाक कांग्रेस महामंत्री पप्पू राजपूत, लव चन्द्राकर, संतोष प्रजापति, तुलसी राम साहू, तुकेश साहू, जितेन्द्र साहू आदि उपस्थित थे।