Uncategorized
जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 24 जुलाई तक
धमतरी जिले में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा आगामी 24 जुलाई तक मनाया जा रहा है। इस संबंध में आज कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने जिला कार्यकारणी की बैठक ली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.उत्तम कौशिक ने बताया कि यह पखवाड़ा हर साल मनाया जाता है. प्रथम चरण 1 जून से 20 जून 2024 तक मनाया गया। वहीं द्वितीय चरण 27 जून से 10 जुलाई एवं तृतीय चरण 11 जुलाई से 24 जुलाई तक मनाया जाएगा। इस दौरान विकसित भारत की नयी पहचान, परिवार नियोजन हर दम्पत्ति की शान संबंधी स्लोगन के जरिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी एवं अपने स्वास्थ्यगत समस्या के निराकरण के लिए 104 डायल कर सकते है।