अधारी नवागांव में मनाई गई गुरु बालकदास की जयंती
धमतरी. अधारी नवागांव में बाबा गुरु बालक दास जयंती का आयोजन किया गया। जिसने बालिका पंथी पार्टी नवागांव ने अपनी अनुपम प्रस्तुति दी। सतनामी समाज के अराध्य गुरु बालक दास जिन्होंने सतनाम रावटी चलाकर बाबा के संदेशों को जन जन तक पहुंचाया। इनके कार्यों से इन्हे क्रांतिकारी गुरु और बलिदानी राजा की उपाधि से नवाजा गया। सतनामी समाज के कोमल संभाकर ने बाबा जी के जीवन का वर्णन किया,साथ ही विनोद डिंडोलकर ने युवा साथियों को संगठित होकर समाज में कार्य करने समाज में शिक्षा और रोजगार को बढ़ावा देने की बात कही इस जयंती कार्यक्रम में दानीटोला और डोढकी, हरफतराई के भी सामाजिक जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन धनेश नवरंग ने किया। गुरु बालकदास जी की आरती भजन करके प्रसादी वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में जितेंद्र भारती, अकाश बंजारे, रविन्द्र बांधे, अमन सोनवानी, अजय डहरिया, ठाकुर राम बंजारे, योगेश डहरिया, चंदू बंजारे, सागर गायकवाड़, ताकेश बघेल, लच्छेंद कुर्रे, तामेष बंजारे आदि उपस्थित थे।