जिले में रिकार्ड मतदान, सत्ता का बदलाव या पक्ष में चली मतदान की बयार ?
भाजपा कांग्रेस मान रही मतदान में उत्साह को स्वयं के लिए फायदेमंद
तीनों विधानसभा सीटे जीतने के हो रहे दांवे, 3 दिसम्बर को होगा स्पष्ट मतदाताओं ने किस पर जताया विश्वास ?
धमतरी । जिले के तीनों विधानसभाओं में कल शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हो गया। सुबह से लेकर शाम तक मतदाताओं में मतदान को लेकर भारी उत्साह नजर आया। धमतरी जिले में औसतन रिकार्ड 86.75 प्रतिशत मतदान हुआ है। धमतरी विधानसभा में 87.64, कुरुद में 90.17 व सिहावा में 82.44 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान में मतदाताओं ने भारी उत्साह दिखाया है। अब चर्चा हो रही है कि बढ़े हुए मतदान का लाभ व नुकसान किसे होगा? हालांकि दो मुख्य राजनीतिक पार्टियां भाजपा व कांग्रेस मतदाताओं के उत्साह को स्वयं के लिए फायदे मंद माना जा रहा है। कांग्रेस के अनुसार भूपेश सरकार के बीते पांच सालों के कार्यो ने जनता का विश्वास जीता है और इस बार जारी घोषणा पत्र से मतदाताओं का विश्वास और भी ज्यादा बढ़ा है। इसलिए मतदाताओं ने पहले से ज्यादा उत्साहपूर्वक बढ़चढ़कर मतदान किया है। इससे न सिर्फ प्रदेश में बल्कि धमतरी जिले में भी तीनों विधानसभाओं में कांग्रेस को लाभ होगा। अधिकांश कांग्रेसी तो तीनों विधानसभाओं में जीत के दावे किये जा रहे है। इसी प्रकार भाजपा के खेमे में भी मतदान मे ंबढ़े प्रतिशत को सत्ता में बदलाव के नजरिये से देखा जा रहा है। भाजपाई इस बार प्रदेश में सत्ता परिवर्तन को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे है। भाजपाईयों में चर्चा है कि जब-जब मतदान का प्रतिशत बढ़ता है सत्ता परिवर्तन होता है। इस बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी जिसमे जिले के तीनों विधानसभा सीटो में जीत दर्ज कर सरकार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान जिले का होगा। बता दे कि ईवीएम में प्रत्याशियों का भाग्य कैद हो चुका है। जिसे स्ट्रांग रुम में सुरक्षित रखा गया है। 3 दिसम्बर को मतगणना होगी इसके बाद स्पष्ट हो पायेगा कि की मतदाताओं ने किस पर विश्वास जताया है।
अन्य पार्टियां, निर्दलीय व नोटा बिगाड़़ सकती है समीकरणज्ञात हो कि जिले के तीन विधानसभाओं में कुल 34 उम्मीदवार मैदान में है जिनमें जनता कांग्रेस छग जे, बीएसपी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, हमर राज पार्टी, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, एसयूसीआई-सी राष्ट्रीय हिन्द एकता दल, गोडवाना गणतंत्र पार्टी, आंबेडकराईड पार्टी आफ इंडिया मैदान में है इसके अतिरिक्त 12 निर्दलीय उम्मीदवार है जिनमें सबसे अधिक 8 निर्दलीय प्रत्याशी कुरुद विधानसभा से मैदान में है। जबकि धमतरी में 3 व सिहावा में 1 निर्दलीय प्रत्याशी है। बता दे कि कुछ क्षेत्रीय पार्टियों व निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा जोर-शोर से प्रचार-प्रसार किया गया है। इसके अतिरिक्त नोटा का आप्शन भी मतदाताओं के लिए उपलब्ध रहा। ऐसे में वे भाजपा कांग्रेस का समीकरण बिगाड़ सकते है।